राहुल के बयान पर BJP का पलटवार, कहा-राम के अस्तित्व पर सवाल उठाने वाले खुद को पांडव बता रहे

By रामदीप मिश्रा | Updated: March 18, 2018 20:37 IST2018-03-18T20:33:27+5:302018-03-18T20:37:41+5:30

राहुल के बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को लेकर दिए गए बयाने पर केंद्रीय मंत्री निर्माल सीतारमण ने कहा कि आश्चर्य होता है कि राहुल गांधी अपने भाषण में बीजेपी अध्यक्ष का नाम लेते हैं और उन्हें हत्यारा कहते हैं।

Congress Party wants to identify itself with the Pandavas says Nirmala Sitharaman | राहुल के बयान पर BJP का पलटवार, कहा-राम के अस्तित्व पर सवाल उठाने वाले खुद को पांडव बता रहे

राहुल के बयान पर BJP का पलटवार, कहा-राम के अस्तित्व पर सवाल उठाने वाले खुद को पांडव बता रहे

नई दिल्ली, 18 मार्चः राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित हुए कांग्रेस के 84वें दो दिवसीय महाधिवेशन में पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा और उसकी तुलना कौरवों से कर दी, जिसके बाद बीजेपी की नेता और केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने  उनके इस बयान पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी खुद को पांडव बताना चाहती है। इसी पार्टी ने भगवान राम के मौलिक अस्तित्व पर सवाल उठाया था। यह वही पार्टी है जो हिंदू और हिंदू अनुष्ठानों का मजाक उड़ाती है।


ये भी पढ़ें-कांग्रेस अधिवेशनः BJP और पीएम नरेंद्र मोदी पर राहुल गांधी का हमला, पढ़े-भाषण की खास 10 बातें

राहुल के बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को लेकर दिए गए बयाने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आश्चर्य होता है कि राहुल गांधी अपने भाषण में बीजेपी अध्यक्ष का नाम लेते हैं और उन्हें हत्यारा कहते हैं, जबकि कोर्ट ने उन्हें क्लीनचिट दे दी है।नेशनल हेराल्ड मामले में धाखाधड़ी की आपराधिक साजिश में जमानत लेना वाले व्यक्ति (राहुल गांधी) के आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं।


ये भी पढ़ें-कौरवों की तरह सत्ता के नशे में चूर है बीजेपी, पांडवों की तरह सच्चाई के लिए लड़ रही कांग्रेस

वहीं, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी की टिप्पणी को शर्मनाक बताया और कहा कि उन्होंने जिस तरह से न्यायपालिका को लेकर बात की है वह गैर जिम्मेदार थी।


ये भी पढ़ें-कांग्रेस महाधिवेशन: सोनिया-राहुल के संबोधन ने कार्यकर्ताओं में भरा उत्साह, जानें बड़ी बातें

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि राहुल गांधी का भाषण कांग्रेस के इतिहास में सबसे कमजोर था। उन्होंने जिन चीजों के लिए भाजपा का आरोप लगाया है, उसके लिए कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने सिखों का बुरी तरह नरसंहार किया है और इसे उचित ठहराया है।


ये भी पढ़ें-कांग्रेस महाधिवेशन में राहुल गांधी पर टिकी थी निगाहें, महफिल फिर सोनिया गांधी ने लूटी!

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने रविवार को बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि कौरवों को लगता था कि वह बहुत ही शक्तिशाली हैं, लेकिन पांडव शांत रहते थे। उन्होंने सच के लिए लड़ाई लड़ी। बीजेपी और आरएसएस कौरवों की तरह सत्ता के लिए लड़ रहे हैं और कांग्रेस पांडवों की तरह सच्चाई के लिए लड़ रही है। वह कौरवों की तरह सत्ता के नशे में चूर है। कांग्रेस देश की आवाज है और बीजेपी एक संगठन की आवाज है। वहीं, उन्होंने शाह के ऊपर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने हत्या के आरोपी को अध्यक्ष बनाया है। 

Web Title: Congress Party wants to identify itself with the Pandavas says Nirmala Sitharaman

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे