राहुल के बयान पर BJP का पलटवार, कहा-राम के अस्तित्व पर सवाल उठाने वाले खुद को पांडव बता रहे
By रामदीप मिश्रा | Updated: March 18, 2018 20:37 IST2018-03-18T20:33:27+5:302018-03-18T20:37:41+5:30
राहुल के बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को लेकर दिए गए बयाने पर केंद्रीय मंत्री निर्माल सीतारमण ने कहा कि आश्चर्य होता है कि राहुल गांधी अपने भाषण में बीजेपी अध्यक्ष का नाम लेते हैं और उन्हें हत्यारा कहते हैं।

राहुल के बयान पर BJP का पलटवार, कहा-राम के अस्तित्व पर सवाल उठाने वाले खुद को पांडव बता रहे
नई दिल्ली, 18 मार्चः राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित हुए कांग्रेस के 84वें दो दिवसीय महाधिवेशन में पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा और उसकी तुलना कौरवों से कर दी, जिसके बाद बीजेपी की नेता और केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने उनके इस बयान पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी खुद को पांडव बताना चाहती है। इसी पार्टी ने भगवान राम के मौलिक अस्तित्व पर सवाल उठाया था। यह वही पार्टी है जो हिंदू और हिंदू अनुष्ठानों का मजाक उड़ाती है।
Congress Party wants to identify itself with the Pandavas, The same party which questioned the fundamental existence of Lord Ram. It is the party which chooses to mock Hindus and Hindu rituals : BJP leader Nirmala Sitharaman on Rahul Gandhi's speech at #CongressPlenarySessionpic.twitter.com/4fGszVj9h0
— ANI (@ANI) March 18, 2018
राहुल के बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को लेकर दिए गए बयाने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आश्चर्य होता है कि राहुल गांधी अपने भाषण में बीजेपी अध्यक्ष का नाम लेते हैं और उन्हें हत्यारा कहते हैं, जबकि कोर्ट ने उन्हें क्लीनचिट दे दी है।नेशनल हेराल्ड मामले में धाखाधड़ी की आपराधिक साजिश में जमानत लेना वाले व्यक्ति (राहुल गांधी) के आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं।
Astonishing that Congress President chooses to name BJP Pres Amit Shah & says he is murder accused. He has been cleared by a Court. This is a fake & false motivated campaign by someone who is out on bail on criminal conspiracy of fraud in National Herald case: N Sitharaman, BJP pic.twitter.com/7cn7hvOsKy
— ANI (@ANI) March 18, 2018
वहीं, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी की टिप्पणी को शर्मनाक बताया और कहा कि उन्होंने जिस तरह से न्यायपालिका को लेकर बात की है वह गैर जिम्मेदार थी।
Rahul Gandhi's rant was shameful. The way he spoke of judiciary was irresponsible: BJP leader and union minister Ravi Shankar Prasad pic.twitter.com/eFYVZXdyJD
— ANI (@ANI) March 18, 2018
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि राहुल गांधी का भाषण कांग्रेस के इतिहास में सबसे कमजोर था। उन्होंने जिन चीजों के लिए भाजपा का आरोप लगाया है, उसके लिए कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने सिखों का बुरी तरह नरसंहार किया है और इसे उचित ठहराया है।
Rahul Gandhi's speech was a low, in the history of speeches made by the Congress. He has accused BJP for the things for which the Congress should apologise. They've done the worst kind of genocide for Sikhs & justified it: Union Minister Prakash Javadekar pic.twitter.com/yomYGKhUgt
— ANI (@ANI) March 18, 2018
ये भी पढ़ें-कांग्रेस महाधिवेशन में राहुल गांधी पर टिकी थी निगाहें, महफिल फिर सोनिया गांधी ने लूटी!
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने रविवार को बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि कौरवों को लगता था कि वह बहुत ही शक्तिशाली हैं, लेकिन पांडव शांत रहते थे। उन्होंने सच के लिए लड़ाई लड़ी। बीजेपी और आरएसएस कौरवों की तरह सत्ता के लिए लड़ रहे हैं और कांग्रेस पांडवों की तरह सच्चाई के लिए लड़ रही है। वह कौरवों की तरह सत्ता के नशे में चूर है। कांग्रेस देश की आवाज है और बीजेपी एक संगठन की आवाज है। वहीं, उन्होंने शाह के ऊपर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने हत्या के आरोपी को अध्यक्ष बनाया है।