राजनीति घमासान के बीच तिहाड़ पहुंचे शशि थरूर, कहा-पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम 98 दिन से जेल में हैं
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 25, 2019 14:54 IST2019-11-25T13:50:04+5:302019-11-25T14:54:12+5:30
थरूर ने कहा, ‘‘हम चिदंबरम के प्रति एकजुटता प्रकट करने आए थे।’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘आज, संविधान के मूल आधार ‘‘स्वतंत्रता’’ का हनन किया जा रहा है। चिदंबरम 98 दिन से जेल में हैं। किस लिए? 9.96 लाख रुपये का मामला है, लेकिन इसको लेकर कोई विवाद नहीं है क्योंकि चेक से भुगतान हुआ।’’

फिलहाल वह 27 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में हैं।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं लोकसभा सदस्य शशि थरूर और मनीष तिवारी ने सोमवार को तिहाड़ जेल पहुंचकर आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ्तार पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम से मुलाकात की।
मुलाकात के बाद थरूर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम चिदंबरम के प्रति एकजुटता प्रकट करने आए थे।’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘आज, संविधान के मूल आधार ‘‘स्वतंत्रता’’ का हनन किया जा रहा है। चिदंबरम 98 दिन से जेल में हैं। किस लिए? 9.96 लाख रुपये का मामला है, लेकिन इसको लेकर कोई विवाद नहीं है क्योंकि चेक से भुगतान हुआ।’’
थरूर और तिवारी के साथ चिदंबरम के पुत्र एवं सांसद कार्ति चिदंबरम भी मौजूद थे। गौरतलब है कि चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया मामले में पहले सीबीआई और फिर प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था। फिलहाल वह 27 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में हैं।
Delhi: Congress leaders Shashi Tharoor and Karti Chidambaram arrive at Tihar Jail to meet P Chidambaram. pic.twitter.com/SJNsQERCPS
— ANI (@ANI) November 25, 2019