कपिल सिब्बल ने सचिन पायलट से पूछा, 20 विधायक के साथ मुख्यमंत्री कैसे बन सकते हैं?

By निखिल वर्मा | Updated: July 24, 2020 17:53 IST2020-07-24T17:48:16+5:302020-07-24T17:53:23+5:30

राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच सत्ता संघर्ष चल रहा है.

Congress leader Kapil Sibal on Sachin Pilot's claim that he is still a member of the party | कपिल सिब्बल ने सचिन पायलट से पूछा, 20 विधायक के साथ मुख्यमंत्री कैसे बन सकते हैं?

कपिल सिब्बल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं (फाइल फोटो)

Highlightsमुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार विधानसभा सत्र बुलाने की मांग कर रहे हैंराजस्थान में पिछले दो हफ्ते से गहलोत सरकार पर संकट मंडरा रहा हैसचिन पायलट समेत 19 कांग्रेसी विधायक बागी हो चुके हैं.

राजस्थान में कांग्रेस का राजनीतिक संकट जारी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने सचिन पायलट की मंशा पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा, सचिन पायलट साहब चाहते क्या हैं? आप मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं तो बताइए,कुछ और चाहते हैं तो बताइए। विरोध किस बात का है? हरियाणा में जाकर क्यों बैठे हो? इतनी छोटी उम्र में आपको इतना कुछ मिल गया,कांग्रेस पार्टी में इतनी छोटी उम्र में शायद ही किसी को मिला हो।

कपिल सिब्बल ने आगे कहा, आप और क्या चाहते हो? भाजपा ज्वाइन नहीं करना चाहते तो बता दीजिए या अपना दल बनाना चाहते हैं तो बता दीजिए। हमें मालूम है आप मुख्यमंत्री बनना चाहते थे।आप खुद कहते हैं कि आपके पास 20 विधायक हैं शायद 30हो जाएं। राजस्थान में कांग्रेस की संख्या 100 से ज़्यादा है तो आप मुख्यमंत्री कैसे बन सकते हैं।

राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके समर्थक विधायक 

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने समर्थक विधायकों के साथ राजभवन पहुंचे। वह अपने समर्थकों की परेड राज्यपाल कलराज मिश्र के सामने कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के आग्रह के बावजूद ‘ऊपर से दबाव’ के कारण राज्यपाल विधानसभा का सत्र नहीं बुला रहे हैं। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि उनके पास बहुमत है और विधानसभा में “दूध का दूध और पानी का पानी” हो जाएगा। 

गहलोत ने कहा, 'हमारा मानना है कि ऊपर से दबाव के कारण वह (राज्यपाल) अभी विधानसभा सत्र बुलाने के लिए निर्देश नहीं दे रहे हैं। इस बात का हमें बहुत दुख है। जबकि हम सत्र बुलाना जाना चाहते हैं।' उन्होंने कहा, 'कैबिनेट के फैसले के बाद हमने माननीय राज्यपाल महोदय को पत्र लिखकर आग्रह किया कि हम चाहते हैं कि विधानसभा का सत्र बुलाएं और वहां राजनीतिक हालात, कोरोना व लॉकडाउन के बाद के आर्थिक हालात पर चर्चा हो। हमें उम्मीद थी कि वह रात को ही विधानसभा सत्र बुलाने का आदेश जारी कर देंगे। रात भर इंतजार किया लेकिन अभी तक उनका कोई जवाब नहीं आया।' 

गहलोत ने कहा, 'हम विधानसभा सत्र बुलाने को तैयार हैं... अभी राज्यपाल से टेलीफोन पर बातचीत हुई मैंने फिर आग्रह किया कि आपका संवैधानिक पद है जिसकी बहुत गरिमा होती है उसके आधार पर अविलंब फैसला करें।...विधानसभा सत्र हम सोमवार से शुरू करना चाहते हैं जहां ‘दूध का दूध पानी का पानी’ हो जाएगा। पूरा देश व प्रदेश देखेगा।' 

गहलोत ने कहा, 'जब मैं बार-बार कह रहा हूं कि हमारे पास स्पष्ट बहुमत है, हमें कोई दिक्कत नहीं है, चिंता हमें होनी चाहिए सरकार हम चला रहे हैं इसके बावजूद भी परेशान वे हो रहे हैं।' असंतुष्ट विधायकों के हरियाणा में रुके होने का जिक्र करते हुए गहलोत ने कहा, 'यह पूरा खेल भाजपा, उसके नेताओं का षडयंत्र है। जैसा उन्होंने कनार्टक, मध्य प्रदेश व अन्य राज्यों में किया ... राजस्थान में भी करना चाहते हैं।... राजस्थान में पूरे प्रदेश की जनता, पूरे विधायक हमारे साथ हैं।' 

गहलोत ने कहा, 'मैं कहना चाहूंगा महामहिम राज्यपाल से कि हम सब लोग आ रहे हैं एक साथ राजभवन में। उनसे सामूहिक आग्रह करेंगे कि आप किसी दबाव में नहीं आएं। आपका संवैधानिक पद है। शपथ ली हुई है। अंतरात्मा के आधार पर, शपथ की जो भावना है उसके आधार पर फैसला करें। वरना हो सकता है, पूरे प्रदेश की जनता अगर राजभवन को घेरने के लिए आ गयी तो हमारी जिम्मेदारी नहीं होगी।'

Web Title: Congress leader Kapil Sibal on Sachin Pilot's claim that he is still a member of the party

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे