प्रियंका गांधी का ट्वीट- ये सिसकियाँ पंजाब एवं महाराष्ट्र सहकारी बैंक की खाताधारक महिला की हैं, सरकार की गलती, गाज निर्दोष और मेहनती लोगों पर गिर रही है

By भाषा | Published: September 25, 2019 09:02 PM2019-09-25T21:02:20+5:302019-09-25T21:02:20+5:30

Congress General Secretary Priyanka Gandhi said - Government's mistake is falling on innocent and hardworking people | प्रियंका गांधी का ट्वीट- ये सिसकियाँ पंजाब एवं महाराष्ट्र सहकारी बैंक की खाताधारक महिला की हैं, सरकार की गलती, गाज निर्दोष और मेहनती लोगों पर गिर रही है

कोई भी खाताधारक छह महीने में सिर्फ एक हजार रुपये निकाल सकता है। 

Highlightsआम लोग परेशान हैं क्योंकि वो आरबीआई के एक औचक आदेश के चलते अपना पैसा बैंक से निकाल नहीं पा रहे।उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘गलती सरकार की आर्थिक नीतियों की है। गलती शीर्ष अधिकारियों की है।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पंजाब एवं महाराष्ट्र सहकारी बैंक पर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से कई पाबंदियां लगाए जाने के बाद खाताधारकों को हो रही दिक्कतों से जुड़ी खबरों का हवाला देते हुए बुधवार को दावा किया कि नरेंद्र मोदी सरकार की गलत नीतियों की गाज आम लोगों पर गिर रही है।

प्रियंका ने एक महिला खाताधारक का वीडियो का शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘‘ये सिसकियाँ पंजाब एवं महाराष्ट्र सहकारी बैंक की खाताधारक एक महिला की हैं। आम लोग परेशान हैं क्योंकि वो आरबीआई के एक औचक आदेश के चलते अपना पैसा बैंक से निकाल नहीं पा रहे।’’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘गलती सरकार की आर्थिक नीतियों की है। गलती शीर्ष अधिकारियों की है। लेकिन गाज निर्दोष और मेहनती लोगों पर गिर रही है।’’ खबरों के मुताबिक बैंक नियमों के उल्लंघन के मामले में आरबीआई ने पंजाब एवं महाराष्ट्र सहकारी बैंक पर कई तरह की पाबंदियां लगा दी है जिसके तहत कोई भी खाताधारक छह महीने में सिर्फ एक हजार रुपये निकाल सकता है। 

Web Title: Congress General Secretary Priyanka Gandhi said - Government's mistake is falling on innocent and hardworking people

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे