1962 के बाद से PLA द्वारा अरुणाचल में कब्जा की गई जमीन के आकलन के लिए समिति बने: तापिर गाव

By भाषा | Published: September 21, 2020 06:34 AM2020-09-21T06:34:33+5:302020-09-21T10:24:08+5:30

अरुणाचल से भाजपा सांसद तापिर गाव ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के नेतृत्व में एक समिति गठित कर पता किया जाए कि 1962 के बाद से अब तक चीन ने कितनी जमीन पर कब्जा की है।

Committee to assess land occupied by PLA in Arunachal since 1962: Tapir village | 1962 के बाद से PLA द्वारा अरुणाचल में कब्जा की गई जमीन के आकलन के लिए समिति बने: तापिर गाव

भाजपा सांसद तापिर गाव (फाइल फोटो)

Highlightsभाजपा सांसद तापिर गांव ने कहा कि 1914 में अंग्रेज हेनरी मैकमोहन और दलाई लामा के प्रतिनिधि ने शिमला में एक समझौते पर हस्ताक्षर किया था।तापिर गाव ने ये भी कहा कि अरुणाचल प्रदेश में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) नहीं है, वहां मैकमोहन रेखा है।

नयी दिल्ली: अरुणाचल से भाजपा सांसद तापिर गाव ने रविवार को मांग की कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के नेतृत्व में एक समिति गठित की जाए, जो यह आकलन करे कि 1962 के बाद से पीएलए द्वारा राज्य की कितनी जमीन कब्जा की गई। लोकसभा में शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाते हुए तापिर गाव ने कहा कि अरूणाचल प्रदेश में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) नहीं है, वहां मैकमोहन रेखा है।

उन्होंने कहा कि 1914 में अंग्रेज हेनरी मैकमोहन और दलाई लामा के प्रतिनिधि ने शिमला में एक समझौते पर हस्ताक्षर किया था । उन्होंने कहा कि उस समय वहां चीन नहीं था । बहरहाल, इस दौरान एक सदस्य को बोलने के लिये निर्धारित समय समाप्त होने के कारण तापिर का माइक बंद कर दिया गया। हालांकि, कुछ ही देर बाद उनका माइक फिर से ऑन कर दिया गया।

इसके बाद भाजपा सांसद ने बिरला के नेतृत्व में समिति गठित करने की मांग की । उन्होंने कहा, ‘‘ आपके (बिरला) नेतृत्व में एक समिति बनाई जानी चाहिए, जो यह आकलन करे कि 1962 के बाद से चीन की पीएलए (पीपुल्स लिबरेशन आर्मी) ने कितने वर्ग किलोमीटर जमीन पर कब्जा किया है। ’’

शून्यकाल में हिस्सा लेते हुए भाजपा के सुबोध पाठक ने बालीवुड में कथित तौर पर साम्प्रदयिकता बढ़ने की बात कही । उन्होंने देश के कई क्षेत्रों में लव जिहाद और धर्मांतरण बढ़ने का मुद्दा भी उठाया और लव जिहाद को रोकने के लिये सख्त कानून बनाने की मांग की । वहीं, जदयू के दुलाचंद गोस्वामी ने कटिहार में एक सैनिक स्कूल खोलने की रक्षा मंत्री से मांग की।

बसपा के राम शिरोमणि ने मनरेगा मजदूरों और किसानों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण किसानों और मजदूरों की कमर टूट गई है। उन्होंने कहा कि ऐसे में कृषि कार्यों में मनरेगा मजदूरों को शामिल किया जाए।

भाजपा के दुर्गा दास ने अपने क्षेत्र में एक केंद्रीय विद्यालय खोलने की केंद्रीय शिक्षा मंत्री से मांग की । रविवार को शून्यकाल साढ़े 12 बजे तक चला, जिसमें सदस्यों ने लोक महत्व के विषय उठाये। 

Web Title: Committee to assess land occupied by PLA in Arunachal since 1962: Tapir village

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे