सीएम ममता- राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने किया हंसी-मजाक, सरकार और राजभवन के बीच चल रहा टकराव

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 8, 2020 01:20 PM2020-02-08T13:20:32+5:302020-02-08T13:20:32+5:30

राज्यपाल जगदीप धनखड़ बजट सत्र से पहले परंपरागत अभिभाषण देने के लिए दोपहर 2 बजे विधानसभा पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने उनका स्वागत किया। माना जा रहा था कि राज्यपाल ममता बनर्जी सरकार द्वारा तैयार अपने अभिभाषण में अलग से कुछ बातें जोड़ सकते हैं।

CM Mamta - Governor Jagdeep Dhankad laughs, jokes, the confrontation between the government and the Raj Bhavan | सीएम ममता- राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने किया हंसी-मजाक, सरकार और राजभवन के बीच चल रहा टकराव

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने विधानसभा में एक-दूसरे के साथ हंसी-मजाक किया।

Highlightsराज्यपाल ने ऐसा न कर एक बड़े विवाद को टाल दिया।धनखड़ अपना अभिभाषण खत्म करने के बाद मुख्यमंत्री की कुर्सी तक गए और उनसे हंसी मजाक किया।

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस सरकार और राजभवन के मध्य टकराव के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने विधानसभा में एक-दूसरे के साथ हंसी-मजाक किया।

धनखड़ बजट सत्र से पहले परंपरागत अभिभाषण देने के लिए दोपहर 2 बजे विधानसभा पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने उनका स्वागत किया। माना जा रहा था कि राज्यपाल ममता बनर्जी सरकार द्वारा तैयार अपने अभिभाषण में अलग से कुछ बातें जोड़ सकते हैं।

उन्होंने एक दिन पहले इसके संकेत भी दिए थे, लेकिन राज्यपाल ने ऐसा न कर एक बड़े विवाद को टाल दिया। धनखड़ अपना अभिभाषण खत्म करने के बाद मुख्यमंत्री की कुर्सी तक गए और उनसे हंसी मजाक किया।

इसके बाद धनखड़ ने विधानसभा में अपने कक्ष में ममता बनर्जी और बिमान बनर्जी से मुलाकात भी की। ऐसा पहली बार हुआ जब धनखड़ ने अपने अभिभाषण के बाद ममता बनर्जी और बिमान बनर्जी से मुलाकात की। यह मुलाकात लगभग आधा घंटे चली।

Web Title: CM Mamta - Governor Jagdeep Dhankad laughs, jokes, the confrontation between the government and the Raj Bhavan

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे