महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल विस्तारः विभागों के बंटवारे पर मतभेद, एनसीपी ने कहा- समय लग रहा है और कोई बात नहीं
By भाषा | Updated: January 4, 2020 14:13 IST2020-01-04T14:13:04+5:302020-01-04T14:13:04+5:30
राकांपा के मुख्य प्रवक्ता एवं महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक की इन खबरों के मद्देनजर यह बयान दिया, जिनमें दावा किया गया है कि तीनों सत्तारूढ़ दलों के बीच विभागों के बंटवारे पर मतभेद के कारण आवंटन में देरी हो रही है। मलिक ने कहा कि विभागों का आवंटन सोमवार को किए जाने की संभावना है।

30 दिसंबर को मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया था।
महाराष्ट्र में शिवसेना और कांग्रेस के साथ गठबंधन साझीदार राकांपा ने शनिवार को कहा कि उद्धव ठाकरे नीत सरकार कुछ नए विभाग बनाने पर विचार कर रही है, इसलिए मंत्रियों को विभागों का बंटवारे करने में समय लग रहा है।
राकांपा के मुख्य प्रवक्ता एवं महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक की इन खबरों के मद्देनजर यह बयान दिया, जिनमें दावा किया गया है कि तीनों सत्तारूढ़ दलों के बीच विभागों के बंटवारे पर मतभेद के कारण आवंटन में देरी हो रही है। मलिक ने कहा कि विभागों का आवंटन सोमवार को किए जाने की संभावना है।
राकांपा नेता ने इन खबरों को खारिज करते हुए कहा, ‘‘सरकार नए विभागों के गठन पर विचार कर रही है, इसलिए इसमें समय लग रहा है और कोई बात नहीं है।’’ उन्होंने फोन पर कहा, ‘‘आवंटन सोमवार तक हो जाना चाहिए।’’
हालांकि मलिक ने विस्तार से कुछ नहीं बताया लेकिन सूत्रों ने बताया कि सरकार को मुख्यमंत्री कार्यालय, वाणिज्य, मेट्रो और अन्य के लिए नए मंत्री मिल सकते है। शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के दो-दो सदस्यों के साथ मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 28 नवम्बर को शपथ ली थी।
इसके बाद 30 दिसंबर को मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया था। सूत्रों ने बताया कि सरकार में दो अतिरिक्त विभागों की मांग कर रही कांग्रेस ने उसे दिए गए विभागों के साथ मंत्रियों की सूची मुख्यमंत्री को शुक्रवार को सौंप दी थी।