उपचुनाव 2018: गोरखपुर, फूलपुर और अररिया समेत  5 उपचुनावों के लिए चुनाव प्रचार थमा

By खबरीलाल जनार्दन | Updated: March 10, 2018 09:08 IST2018-03-09T18:46:56+5:302018-03-10T09:08:06+5:30

UP & Bihar Bypolls 2018: चुनाव प्रचारों में दिखा कि भले यह महज तीन लोकसभा व दो विधानसभओं के उपचुनाव  हों पर देश की पूरी राजनीति को प्रभावित करेंगे।

Bypolls 2018: Election campaign over for 5 bye-elections, including Gorakhpur, Phulpur and Arriya Loksabha, polling on 11th result on 14th march | उपचुनाव 2018: गोरखपुर, फूलपुर और अररिया समेत  5 उपचुनावों के लिए चुनाव प्रचार थमा

Uttar Pradesh Bypoll 2018| Bihar Bypoll 2018| UP Bypoll 2018| उत्तर प्रदेश उपचुनाव 2018| बिहार उपचुनाव 2018

उत्तर प्रदेश की दो लोकसभा (गोरखपुर और फूलपुर) सीट, बिहार की एक लोकसभा (अररिया) और दो विधानसभा (भभुआ और जहानाबाद) पर आगामी 11 मार्च को होने वाले उपचुनावों के लिए शुक्रवार को प्रचार थम गए। चुनाव प्रचारों में दिखा कि भले यह महज तीन लोकसभा व दो विधानसभओं के उपचुनाव  हों पर देश की पूरी राजनीति को प्रभावित करेंगे।

इन चुनावों में उत्तर प्रदेश में 23 साल बाद समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बीच की खाई भर दी। बिहार में लालू प्रसाद यादव के जेल जाने के बाद उनके बेटे तेजस्वी यादव को आगे रखकर राष्ट्रीय जनता दल पहली बार चुनाव लड़ रही है। फिर गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का गढ़ होने के चलते मोस्ट वांटेड सीट बन गई है। एसपी-बीएसपी ने इस पर पूरी ताकत झोंक दी है।

इसे भी पढ़ेंः

फुलपुर योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्य की नाक सवाल बन गई है, क्योंकि आजादी के बाद पहली बार इस लोकसभा सीट पर बीजेपी को जीत मिली थी। लेकिन यूपी का उपमुख्यमंत्री बनने के लिए केशव प्रसाद मौर्य ने सीट छोड़ दी थी। गोरखपुर से योगी आदित्यनाथ सांसद थे। विधान परिषद में जाने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था।

गोरखपुर में बीजेपी उम्मीदवार उपेंद्र शुक्ला की टक्कर बसपा के समर्थन वाली सपा के प्रत्याशी प्रवीण निषाद से है। फूलपुर में बीजेपी के कौशलेंद्र सिंह पटेल की टक्कर सपा के नागेंद्र सिंह पटेल से है। 

इसे भी पढ़ेंः

ऊधर, बिहार में सीमांचल के बड़े नेता तस्लीमुद्दीन की मौत के कारण आजेडी पर फिर से अपनी सीट बरकरार रखने का दबाव है। क्योंकि तस्लीमुद्दीन ने इस सीट को आरजेडी के लिए तब जीता था जब पूरे देश में मोदी लहर थी। अब आरजेडी ने उनके बेटे सरफराज आलम पर दांव खेला है। 

जबकि भभुआ और जहानाबाद विधानसभा सीट पर विधायकों के आकस्मिक निधन के चलते दोबारा चुनाव कराए जा रहे हैं। जहानाबाद के विधायक मुंद्रिका सिंह यादव के निधन के बाद बेटे सुदय यादव को यहां से खड़ा किया है। यहां उनकी टक्कर जनता दल (यूनाइटेड) के अभिराम शर्मा से है। भभुआ में बीजेपी विधायक आनंद भूषण पांडेय के निधन से हो रहे उपचुनाव में उनकी बेटी रिंकी पांडेय मैदान में हैं। आरजेडी के समर्थन पर कांग्रेस ने यहां संभू नाथ सिंह पटेल से है।

उपचुनाव की विस्तृत कवरेज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Web Title: Bypolls 2018: Election campaign over for 5 bye-elections, including Gorakhpur, Phulpur and Arriya Loksabha, polling on 11th result on 14th march

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे