बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी और पत्नी को बांदा जेल में पड़ा दिल का दौरा, लखनऊ रेफर
By आदित्य द्विवेदी | Updated: January 9, 2018 18:50 IST2018-01-09T18:47:32+5:302018-01-09T18:50:39+5:30
मुख्तार अंसारी की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ रेफर किया है।

बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी और पत्नी को बांदा जेल में पड़ा दिल का दौरा, लखनऊ रेफर
मऊ से बीएसपी विधायक मुख्तार अंसारी को दिल का दौरा पड़ा है। कई आपराधिक मामलों में मुख्तार पिछले सात महीने से बांदा जेल में बंद थे। दिल का दौरा पड़ते ही जेल प्रशासन आनन-फानन उन्हें जिला अस्पताल ले गया जहां से लखनऊ पीजीआई रेफर कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्तार अंसारी की पत्नी को भी दिल का दौड़ा पड़ा है। बताया जा रहा है कि जेल में चाय पीते ही सीने में दर्द की शिकायत हुई थी। फिलहाल हालत स्थिर है।
मुख्य गृह सचिव अरविंद कुमार का कहना है कि उन्होंने बांदा के एसएसपी से बात की है। दिल का दौरा पड़ने के संबंध में एसपी और डीएम से रिपोर्ट मांगी जाएगी। विधायक को पूरी चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
अपर पुलिस महानिदेशक लॉ एंड आर्डर आनंद कुमार ने कहा, 'सूचना मिली है कि विधायक मुख्तार अंसारी को बांदा जेल से चिकित्सा के लिए लखनऊ या किसी अन्य शहर में रेफर किया गया है। उनकी सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी हमारी है। हम उनको हर स्तर की सुरक्षा मुहैया कराएंगे।'
बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव में मुख्तार अंसारी ने बीएसपी के टिकट पर जेल से ही चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। आठ महीने पहले उन्हें लखनऊ जेल से बांदा जेल शिफ्ट किया गया तो उन्होंने सवाल उठाए थे। मुख्तार ने इसमें किसी साजिश की संभावना जताई थी।
मुख्तार अंसारी ने अपना सियासी सफर बीएसपी से ही शुरू किया था। 1996 में पहली बार जीत हासिल की और पिछले पांच कार्यकाल से विधायक हैं। निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर 2002 और 2007 में चुनाव जीता। इसके बाद 2012 में अंसारी कौमी एकता दल का गठन करके चुनाव मैदान में उतरे और जीत हासिल की। 2017 विधानसभा चुनाव में बीएसपी से उतरे और मोदी लहर में भी जीतने में कामयाब हुए।