राहुल गांधी को बताया विदेशी, मायवती ने दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता 

By पल्लवी कुमारी | Published: July 22, 2018 03:35 AM2018-07-22T03:35:25+5:302018-07-22T03:35:25+5:30

मायावती ने शनिवार 21 जुलाई को दिल्ली में पार्टी की मीटिंग बुलाई थी। जिसमें जयप्रकाश सिंह को निकाला गया। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि वह अपनी पार्टी को बीजेपी नहीं बनने देगी।

BSP expelled jayaprakash singh on his remark over pm modi and rahul gandhi | राहुल गांधी को बताया विदेशी, मायवती ने दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता 

राहुल गांधी को बताया विदेशी, मायवती ने दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता 

नई दिल्ली, 22 जुलाई:  बीएसपी के उपाध्यक्ष और नैशनल को-ऑर्डिनेटर रहे जयप्रकाश सिंह को बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी से निकाल दिया है। जयप्रकाश सिंह को पार्टी से इसलिए निकाला गया क्योंकि उन्होंने पार्टी मीटिंग में पीएम नरेंद्र मोदी को गब्बर सिंह और राहुल गांधी को विदेशी बताया था। 

मायावती ने शनिवार 21 जुलाई को दिल्ली में पार्टी की मीटिंग बुलाई थी। जिसमें जयप्रकाश सिंह को निकाला गया। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि वह अपनी पार्टी को बीजेपी नहीं बनने देगी। सूत्रों के अनुसार मीटिंग में जयप्रकाश सिंह पर पार्टी काडर की उपेक्षा करने का भी आरोप लगाया गया था। 

बढ़ सकती हैं राहुल गांधी की मुश्किलें, बीजपी सांसदों ने भेजा विशेषाधिकार हनन का नोटिस

पार्टी मीटिंग में तय हुई यह बात 

मायावती के नेतृत्व वाली मीटिंग में तय हुआ कि विपक्षी गठबंधन पर बात करने और इस पर बयान देने की जिम्मेदारी सिर्फ मायावती की ही होगी। मायावती के अलावा पार्टी का कोई भी नेता गठबंधन पर कुछ भी नहीं बोलेगा। पार्टी में इस मामले में हो रही बयानबाजी पर भी नारागजी जताई गई और साफ चेतावनी दी गई कि अगर कोई इस निर्देश का उल्लंघन करने का दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ पार्टी कार्रवाई करेगी। मीटिंग में मायावती ने बयानबाजी में शालीनता बरतने का भी निर्देश दिया।  पार्टी ने कहा कि जब भी गठबंधन की बात तय होगी उस बारे में सार्वजनिक जानकारी दी जाएगी। 

बता दें, बीएसपी ने मायावती को सोमवार को प्रधानमंत्री उम्मीदवार के तौर पर प्रोजेक्ट किया और कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल अपने पिता की जगह मां पर गए। पिता देश के थे। उन पर जाते तो भला हो सकता था। इसलिए प्रधानमंत्री पद की एकमात्र विकल्प मायावती हैं। कर्नाटक में विपक्षी दलों के मंच पर सबसे बीच में मायावती थीं। उन्हें सभी दलों ने अपना नेता मान लिया है।
 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: BSP expelled jayaprakash singh on his remark over pm modi and rahul gandhi

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे