भाजपा सांसद शुत्रघ्न सिन्हा के बंगाले पर चला बीएमसी का डंडा

By भारती द्विवेदी | Updated: January 9, 2018 17:05 IST2018-01-09T15:43:06+5:302018-01-09T17:05:01+5:30

नगर निगम उन्हें दो बार नोटिस भी भेजा चुका था लेकिन बीजेपी सांसद ने कोई जवाब नहीं दिया था। 

BMC dozes off on the illegal construction at Shatrughan Sinha home | भाजपा सांसद शुत्रघ्न सिन्हा के बंगाले पर चला बीएमसी का डंडा

भाजपा सांसद शुत्रघ्न सिन्हा के बंगाले पर चला बीएमसी का डंडा

राजनीति ही नहीं बल्कि पर्सनल जिंदगी में भी भाजपा सांसद शुत्रघ्न सिन्हा के दिन आजकल कुछ खराब चल रहे है। मुंबई के जुहू इलाके में बने उनके बंगले  'रामायण' पर बीएमसी ने कार्रवाई की है। आठ मंजिला इस घर के अवैध हिस्से को बीएमसी ने तोड़ दिया है। शुत्रघ्न सिन्हा पर ये आरोप था कि उन्होंने छत और ग्राउंड फ्लोर पर बीएमसी की इजाजत के बिना टॉयलेट और पूजा घर बनवाया था। जिसके लिए नगर निगम उन्हें दो बार नोटिस भी भेजा चुका था लेकिन बीजेपी सांसद ने कोई जवाब नहीं दिया था। 

बीएमसी ने ‘एमआरटीपी’ कानून की धारा 53 (1) तहत नोटिस 5 दिसंबर 2017 और 6 जनवरी को नोटिस जारी किया था। इसके बाद भी अवैध निर्माण हटाया नहीं गया। इसके बाद सोमवार सुबह से रात तक दस्ते ने बंगले में कार्रवाई की।

जब बीएमसी दस्ता बंगले में कार्रवाई कर रहा था तब शत्रुघ्न सिन्हा बंंगले में मौजूद थे। बीजेपी सांसद इस बंगले में अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं। बीएमसी कार्रवाई पर सांसद का कहना है कि उन्हें इस कार्रवाई पर कोई आपत्ति नहीं है। सरकार शौचालय को लेकर मुहिम चला रही है तो इसे देखते हुए उन्होंने टॉयलेट बिल्डिंग में काम करने वाले लोगों के लिए बनवाया था। बंगले में थोड़ी गड़बड़ी थी  उन्होंने खुद बीएमसी को कहा था इसे हटाने को।

Web Title: BMC dozes off on the illegal construction at Shatrughan Sinha home

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे