भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का ऐलान, बिहार में जेडीयू-बीजेपी और एलजेपी मिलकर लड़ेंगे चुनाव
By अनुराग आनंद | Updated: August 23, 2020 14:59 IST2020-08-23T14:59:34+5:302020-08-23T14:59:34+5:30

जेपी नड्डा (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार के भाजपा प्रदेश के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में भारतीय जनता पार्टी, जनता दल (यूनाइटेड) और लोक जनशक्ति पार्टी मिलकर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे। जेपी नड्डा ने कहा कि हमें न केवल बीजेपी बल्कि अपने सहयोगी दलों को भी लेकर चलना है।
इसके साथ ही जेपी नड्डा ने कहा कि बिहार में एनडीए सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा। इस तरह भाजपा अध्यक्ष ने साफ कर दिया है कि एलजेपी व जेडीयू के साथ ही पार्टी चुनाव लड़ने जा रही है। इससे एलजेपी के एनडीए गठबंधन से अलग जाने को लेकर जो अटकलें लगाई जा रही थी, उसे फिलहाल जेपी नड्डा ने खारिज कर दिया है। जेपी नड्डा ने तीनों ही दल के कार्यकर्ताओं को मिलकर चुनाव की तैयारी करने के लिए कहा है।
We will go for polls under the leadership of Nitish Kumar ji: BJP President JP Nadda addressing #Bihar BJP State Karyasamiti via video conferencing https://t.co/3WJI8grXWu
— ANI (@ANI) August 23, 2020
जेपी नड्डा ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत पर भी साधा निशाना-
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार (23 अगस्त) को राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधा है। दरअसल, जेपी नड्डा राजस्थान बीजेपी कार्यकर्ताओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी की डिजिटल बैठक को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित किया।
जेपी नड्डा ने कहा, 'गहलोत सरकार अकर्मण्य सरकार साबित हुई है। अपनी राजनीति चमकाने के सिवाय इन्होंने कोई काम नहीं किया। आज जिस तरह से अपराध बढ़ रहे हैं वो इस बात का सूचक है कि प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है।'
नीतीश जी के द्वारा किए गए कार्य को भी नीचे तक ले जाना है-
जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश को फैलाने का आह्वान करते हुए कहा, 'मोदी जी का संदेश पहुंचाना है, भारत सरकार का संदेश भी पहुंचाना है और राजग द्वारा... नीतीश जी के द्वारा किए गए कार्य को भी नीचे तक ले जाना है। नीतीश जी के नेतृत्व में हम अगले चुनाव में जा रहे हैं। हम सबको पूरी ताकत के साथ लगना है और मोदी जी की योजनाओं को जनता तक पहुंचाना है।'
विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए भाजपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि न तो उनके पास कोई विचार है और न ही कोई दृष्टि। उन्होंने कहा, ‘‘मैं विपक्ष पर कोई कटाक्ष करूं इसकी कोई जरूरत नहीं है। लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि बिहार या अन्य स्थानों पर उसकी ताकत खत्म हो गई है। विपक्ष के पास न कोई ताकत है, न विचार है, न दृष्टि है और ना ही मन में कोई संकल्प है।