बीजेपी संसदीय दल की बैठक में गूंजा नारा, 'जीत हमारी जारी है, अब कर्नाटक की बारी है'
By कोमल बड़ोदेकर | Updated: March 6, 2018 13:02 IST2018-03-06T13:02:31+5:302018-03-06T13:02:31+5:30
जैसे ही पीएम मोदी बैठक में पहुंचे सांसदों ने 'जीत हमारी जारी है, अब कर्नाटक की बारी है' के नारे लगाना शुरू कर दिया।

बीजेपी संसदीय दल की बैठक में गूंजा नारा, 'जीत हमारी जारी है, अब कर्नाटक की बारी है'
नई दिल्ली, 6 मार्च। मंगलवार को नई दिल्ली में हुई बीजेपी की संसदीय दल की बैठक के दौरान सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत नारे लगाकर किया। जैसे ही पीएम मोदी बैठक में पहुंचे सांसदों ने 'जीत हमारी जारी है, अब कर्नाटक की बारी है' के नारे लगाना शुरू कर दिया।
त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में हुए चुनावों में मिले सकारात्मक परिणामों के बाद हुई इस बैठक में सांसदों ने बीजेपी चीफ अमित शाह के नेतृत्व में पीएम मोदी का अभिवादन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने लाल कृष्ण अडवाणी को मिठाई खिलाई।
Bharatiya Janata Party (BJP) parliamentary party meeting underway in #Delhipic.twitter.com/h3gB594WDw
— ANI (@ANI) March 6, 2018
बता दें कि त्रिपुरा, मेघायल और नागालैंड में हुए विधानसभा चुनाव के परिणामों में बीजेपी को बढ़त मिलने चलते पार्टी का अगला मिशन कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करना है। जिसके चलते सांसद 'जीत हमारी जारी है अब कर्नाटक की बारी है' का नारा लगा रहे थे। वर्तमान में कर्नाटक में इस समय सिद्धारमैया के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार है।