मॉनसून सत्र के बाद इलेक्शन मोड में आएगी बीजेपी, 18-19 अगस्त को होगी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अहम बैठक

By आदित्य द्विवेदी | Updated: July 19, 2018 08:25 IST2018-07-19T08:25:11+5:302018-07-19T08:25:58+5:30

दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक नई दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित की जाएगी। 

BJP national executive meet on August 18-19 in Delhi over Elections 2019 | मॉनसून सत्र के बाद इलेक्शन मोड में आएगी बीजेपी, 18-19 अगस्त को होगी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अहम बैठक

मॉनसून सत्र के बाद इलेक्शन मोड में आएगी बीजेपी, 18-19 अगस्त को होगी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अहम बैठक

नई दिल्ली, 19 जुलाईः संसद के मॉनसून सत्र के बाद भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह इलेक्शन मोड में आ जाएगी। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। पार्टी ने 18-19 अगस्त को दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है। इस दो दिवसीय बैठक में 2019 लोकसभा चुनाव के एजेंडे पर विस्तार से चर्चा होगी। आगामी चुनाव को देखते हुए इस बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है। इस बैठक में विभिन्न राज्यों में सहयोगियों से समीकरण की भी चर्चा हो सकती है। बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की पिछली बैठक सितंबर 2017 में हुई थी। बता दें कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी में ही पार्टी का आगामी एजेंडा तय किया जाता है। 

इस साल के अंत में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके बाद आम चुनाव की घोषणा हो सकती है। चुनावों के इस मौसम में बीजेपी अपनी अंतिम रणनीति पर मुहर लगा सकती है। इसके अलावा सीटों के बंटवारे के फार्मूले पर भी चर्चा हो सकती है। मसलन बिहार में नीतीश कुमार की जेडी (यू) को कितनी सीटें देनी हैं, महाराष्ट्र में शिवसेना को कैसे मनाना है।

यह भी पढ़ेंः- संसद का मॉनसून सत्र पहला दिन: लोक सभा मेंं पेश हुए चार विधेयक, मोदी सरकार करना चाहती है आरटीई कानून में संशोधन


पार्टी संविधान के मुताबिक बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक प्रत्येक तीन महीने में आयोजित की जानी चाहिए। लेकिन पिछले कुछ महीनों में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की भारत यात्रा, प्रधानमंत्री की व्यस्तता के चलते इसे देरी से करवाया जा रहा है।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: BJP national executive meet on August 18-19 in Delhi over Elections 2019

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे