दिल्ली स्थित आवास में लटका हुआ मिला बीजेपी सांसद राम स्वरूप शर्मा का शव, कमरा अंदर से था बंद

By विनीत कुमार | Updated: March 17, 2021 11:12 IST2021-03-17T09:44:47+5:302021-03-17T11:12:08+5:30

राम स्‍वरूप शर्मा की संदिग्ध स्थिति में मौत हुई है। बताया जा रहा है कि उनका शव दिल्ली में उनके आवास पर फंदे से लटका हुआ मिला।

BJP MP Ram Swaroop Sharma passed away, last breathed in Delhi | दिल्ली स्थित आवास में लटका हुआ मिला बीजेपी सांसद राम स्वरूप शर्मा का शव, कमरा अंदर से था बंद

बीजेपी सांसद राम स्वरूप शर्मा की दिल्ली में संदिग्ध मौत (फाइल फोटो)

Highlightsराम स्‍वरूप शर्मा हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र से थे सांसदपुलिस के मुताबिक दिल्ली में आवास फंदे से लटका हुआ मिला राम स्वरूप शर्मा का शव

हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद राम स्‍वरूप शर्मा का निधन हो गया है। रामस्‍वरूप शर्मा  मंडी संसदीय क्षेत्र से दूसरी बार सांसद बने थे। इनके निधन की खबर आने के बाद बीजेपी संसदीय दल की बैठक भी रद्द कर दी गई है। ये बैठक आज होनी थी। 

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी सांसद का शव उनके दिल्ली स्थित आवास में फंदे से लटका हुआ मिला। ऐसे में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि मामले में और जानकारी का इंतजार है।

दिल्ली पुलिस के अनुसार सुबह करीब 8.30 बजे इस संबंध में सूचना मिली। सांसद का निवास आरएमएल अस्पताल के करीब बने गोमती अपार्टमेंट में है।

दिल्ली पुलिस ने बताया है कि सांसद के एक स्टाफ की ओर से उन्हें कॉल किया गया। पुलिस के मुताबिक कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। इसे जब खोला गया तो अंदर राम स्वरूप शर्मा का शव लटका हुआ मिला। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

राम स्वरूप का जन्म 10 जून, 1958 को हुआ था और वे आरएसएस के भी सक्रिय सदस्य थे। उन्हें 2014 में पहली बार मंडी सीट से बीजेपी की ओर से टिकट दिया गया था। राम स्वरूप मूल रूप से मंडी जिला के जोगेंद्रनगर के रहने वाले थे।

कुछ दिन पहले ही राम स्वरूप शर्मा ने कोरोना की वैक्सीन भी अपने क्षेत्र में जाकर ली थी। उनके साथ कई और उम्रदराज लोगों ने जोगेंद्रनगर में कोरोना की वैक्सीन लगवाई थी।

Web Title: BJP MP Ram Swaroop Sharma passed away, last breathed in Delhi

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे