कोरोना संकट के बीच गौतम गंभीर ने तंज कसते हुए अरविंद केजरीवाल को कहा थैंक्यू, जानें क्या है पूरा मामला

By सुमित राय | Published: May 9, 2020 09:53 AM2020-05-09T09:53:08+5:302020-05-09T09:53:08+5:30

बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से कहा आपने अपने समर्थकों से मेरे दिनभर के किए गए काम को शेयर करने के लिए कहा है, इसके लिए शुक्रिया।

BJP MP Gautam Gambhir thank Delhi CM Arvind Kejriwal | कोरोना संकट के बीच गौतम गंभीर ने तंज कसते हुए अरविंद केजरीवाल को कहा थैंक्यू, जानें क्या है पूरा मामला

गंभीर ने अरविंद केजरीवाल को शुक्रिया कहते हुए निशाना साधा है। (फाइल फोटो)

Highlightsगंभीर ने ने कोरोना संकट के बीच अरविंद केजरीवाल को शुक्रिया कहते हुए निशाना साधा है।गंभीर आप विधायक राघव चड्ढा के ट्वीट का जवाब दे रहे थे, जिसमें उन्होंने गंभीर को पार्ट टाइम सांसद कहा था।

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद गौतम गंभीर और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच जुबानी जंग हमेशा चलती रहती है। अब गंभीर ने कोरोना संकट के बीच अरविंद केजरीवाल को शुक्रिया कहते हुए निशाना साधा है। दरअसल, गंभीर आप विधायक राघव चड्ढा के ट्वीट का जवाब दे रहे थे, जिसमें उन्होंने गंभीर को पार्ट टाइम सांसद कहा था।

गौतम गंभीर ने ट्वीट कर कहा, "शुक्रिया अरविंद केजरीवाल जी, आपने अपने समर्थकों से मेरे दिनभर के किए गए काम को शेयर करने के लिए कहा है। पीपीई किट से लेकर ड्राई राशन तक, खाने के साथ फेस शील्ड तक। आशा करता हूं कि वे ये नहीं कहेंगे कि मैं काम नहीं कर रहा हूं। अब प्लीज 50 किचन के बारे में जानकारी शेयर करें, जिसका आपने कॉन्फ्रेंस कॉल पर वादा किया था। अगर आपका कोई हो, मुझे इंतजार है।"

इससे पहले एक अन्य ट्वीट में गंभीर ने कहा, "पीपीई किट्स दे न पाए। मजदूरों को खाना खिला न पाए। अमित कुमार का इलाज हो न सका। लोगों को घटिया राशन दिया। मेरे घर के सामने दवाई छिड़कने का नाटक करके विधायक जी पूछते हैं कि मैं क्या कर रहा हूं? मेरा कसूर सिर्फ इतना है की मैं मदद पर अपनी फोटो छाप के नहीं बांट रहा।"

बता दें कि राघव चड्ढा ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा 'दिल्ली में सैनिटाइजेशन की जिम्मेदारी एमसीडी की है, लेकिन इस जिम्मेदारी को भी दिल्ली सरकार को उठाना पड़ा। कुछ 'पार्ट टाइम सांसद' घर बैठे बस केजरीवाल सरकार पर ट्वीट कर और लूडो खेलकर छुट्टी का मजा ले रहे हैं। उन्हें बताना चाहूंगा की आपके घर के बाहर भी हमने सैनिटाइजेशन कर दिया है।'

बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार दिल्ली में अब तक 6318 लोग कोविड-19 की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से 68 लोगों की मौत हो चुकी है और 2020 लोग ठीक भी हो चुके हैं।

 

Web Title: BJP MP Gautam Gambhir thank Delhi CM Arvind Kejriwal

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे