संसद में संस्कृत भाषा पर दिये बयान से भाजपा सांसद हुए ट्रोल, लिखा- 'ये असाधारण हैं और इन्हें तुरंत विदेश भेज देना चाहिये'

By ज्ञानेश चौहान | Updated: December 15, 2019 02:48 IST2019-12-15T02:48:03+5:302019-12-15T02:48:03+5:30

भाजपा सांसद गणेश सिंह ने गुरुवार को दावा किया कि संस्कृत भाषा को नियमित रूप से बोलने से तंत्रिका तंत्र सक्रिय होता है और इससे मधुमेह और कोलेस्ट्रॉल नियंत्रित रहता है।

BJP MP Ganesh Singh trolled due to statement on Sanskrit language in Parliament | संसद में संस्कृत भाषा पर दिये बयान से भाजपा सांसद हुए ट्रोल, लिखा- 'ये असाधारण हैं और इन्हें तुरंत विदेश भेज देना चाहिये'

संसद में संस्कृत भाषा पर दिये बयान से भाजपा सांसद हुए ट्रोल, लिखा- 'ये असाधारण हैं और इन्हें तुरंत विदेश भेज देना चाहिये'

मध्यप्रदेश के सतना से भाजपा के सांसद गणेश सिंह के संसद में किये गये दावे कि संस्कृत बोलने से मधुमेह और कोलेस्टॉल कम रहता है, पर सोशल मीडिया में उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

गणेश सिंह के बयान पर एक व्यक्ति ने व्यंग्य करते हुए ट्वीट किया, ‘‘ये वह हैं जो 130 करोड़ लोगों के लिये कानून बनाते हैं। इन पर दया करें।’’ एक अन्य ने ट्वीट किया, ‘‘यह विदेश भेजने लायक हैं। भाजपा सांसद गणेश सिंह असाधारण हैं और इन्हें तुरंत विदेश निर्यात कर देना चाहिये और वहां से कभी वापस न आयें।’’

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा सांसद गणेश सिंह ने गुरुवार को दावा किया कि संस्कृत भाषा को नियमित रूप से बोलने से तंत्रिका तंत्र सक्रिय होता है और इससे मधुमेह और कोलेस्ट्रॉल नियंत्रित रहता है।

लोकसभा में संस्कृत केंद्रीय विश्वविद्यालय विधेयक, 2019 पर बहस के दौरान सिंह ने दावा किया कि अमेरिका के एक अमेरिकी शैक्षणिक संस्थान द्वारा किए गए शोध के अनुसार, संस्कृत में बोलने से कई स्वास्थ्य लाभ हो सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कंप्यूटर प्रोग्रामिंग संस्कृत में की जाती है, तो इससे परिणाम और ज्यादा बेहतर हो सकता है। उन्होंने कहा कि ऐसा मैं नहीं बल्कि यह बात अमेरिकी अंतरिक्ष अनुसंधान एजेंसी नासा के रिसर्च में सामने आई है।

इसके अलावा, सिंह ने दावा किया कि कुछ इस्लामी भाषाओं सहित दुनिया की 97 प्रतिशत से अधिक भाषाएं संस्कृत की कोख से निकली है या संस्कृत पर आधारित हैं।

देश भर में वर्तमान में तीन डीम्ड संस्कृत विश्वविद्यालयों को परिवर्तित करके उसे संस्कृत केंद्रीय विश्वविद्यालयों की स्थापना की जाएगी। उन्होंने कहा कि ये तीन विश्वविद्यालय हैं: राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान व श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विद्यापीठ (नई दिल्ली), और तिरुपति स्थित राष्ट्रीय संस्कृत विद्यापीठ।

केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल  निशंक ने कहा कि सरकार सभी भारतीय भाषाओं को मजबूत करना चाहती है, चाहे वह तमिल, हिंदी, कन्नड़ हो या फिर बंगाली हो।

उन्होंने कहा कि संस्कृत शास्त्र को "ज्ञान का खजाना" कहा जाता है जिसमें विज्ञान से लेकर अर्थशास्त्र तक सब कुछ शामिल है। मंत्री ने इसके आगे कहा कि यही वजह है कि हमारी सरकार चाहती है कि अगली पीढ़ी इन पुस्तकों का अध्ययन करे।

(भाषा एजेंसी से इनपुट के साथ)

Web Title: BJP MP Ganesh Singh trolled due to statement on Sanskrit language in Parliament

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे