कोर्ट के फैसले से ठीक पहले बीजेपी नेता ने लालू यादव को बताया था "जनता का हीरो", कहा था- सत्य की जीत होगी
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 24, 2017 08:59 IST2017-12-23T19:30:27+5:302017-12-24T08:59:47+5:30
चारा घोटाला: देवघर राजकोष मामले में बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद समेत 15 लोगों को दोषी पाया गया।

कोर्ट के फैसले से ठीक पहले बीजेपी नेता ने लालू यादव को बताया था "जनता का हीरो", कहा था- सत्य की जीत होगी
बीजेपी नेता और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा पिछले कुछ समय से अपनी पार्टी लाइन से अलग ही राय रखने के लिए चर्चा में आते रहे हैं। शनिवार (23 दिसंबर) को जब चारा घोटाले के एक मामले में रांची की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद समेत 22 आरोपियों पर फैसला सुनाने वाली थी तो उससे पहले ही बाबू मोशाय ने बिहार के पूर्व सीएम को 'जनता का हीरो' बता दिया।
एकीकृत बिहार के देवघर कोषागार से अवैध निकासी के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने लालू प्रसाद यादव समेत 15 लोगों को दोषी पाया। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा समेत सात लोगों को अदालत ने इस मामले में बरी कर दिया है।
अदालत का फैसला आने से पहले बिहार के पटनासाहिब के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने लालू प्रसाद यादव को 'जनता का हीरो' करार देते हुए ट्वीट कर कहा, "मैं प्रार्थना करता हूं कि देश के दोस्त, जनता के हीरो, दलितों-वंचितों के पसंदीदा, सिर्फ और सिर्फ लालू प्रसाद यादव को न्याय मिले। सत्यमेव जयते।"
लालू यादव को साल 2013 में भी चारा घोटाले से जुड़े एक मामले में अदालत पाँच साल कैद की सजा सुना चुकी है। चाईबासा ट्रेजरी मामले के रूप में ख्यात उस मामले में जगन्नाथ मिश्रा को भी सजा हुई। सजा हो जाने की वजह से लालू प्रसाद यादव लोक सभा या विधान सभा चुनाव लड़ने के अयोग्य हो गये। वो मामला अभी हाई कोर्ट में लंबित है।