बिहार: '2014 में जीती सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी BJP', जदयू ने दी चुनौती  

By भाषा | Published: June 19, 2018 05:22 AM2018-06-19T05:22:35+5:302018-06-19T05:22:35+5:30

लोकसभा में बिहार से बीजेपी के 22 सांसद हैं। इसके अलावा , राजग की सहयोगी लोजपा और रालोसपा के पास क्रमश : छह और तीन सांसद हैं। नीतीश की अगुवाई वाले जदयू ने 2014 का लोकसभा चुनाव अकेले दम पर लड़ा था और उसे सिर्फ दो सीटें नसीब हुई थीं। 

BJP leader rajendra singh claims party will contest all 22 sitting Lok Sabha seats in Bihar | बिहार: '2014 में जीती सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी BJP', जदयू ने दी चुनौती  

बिहार: '2014 में जीती सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी BJP', जदयू ने दी चुनौती  

पटना, 19 जूनः बीजेपी की बिहार इकाई के एक वरिष्ठ नेता ने दावा किया कि पार्टी उन सभी 22 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी जिन पर पिछले लोकसभा चुनावों में उसे जीत हासिल हुई थी। इस पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए जदयू के एक वरिष्ठ नेता ने बीजेपी को चुनौती दी कि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विश्वसनीय और स्वीकार्य चेहरे के बगैर ही सभी 40 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़े। 

गौरतलब है कि जदयू इस बात पर जोर देता रहा है कि बीजेपी उसे ‘‘बड़ा भाई ’’ माने। बीजेपी के प्रदेश महासचिव राजेंद्र सिंह ने सासाराम में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बीजेपी उन सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी जिन पर उसे 2014 में जीत मिली थी। पार्टी अपने सहयोगियों के हितों की भी रक्षा करेगी और सीट बंटवारे का ऐसा समझौता करेगी जिससे राजग को बिहार में सभी 40 सीटें जीतने में मदद मिले।

लोकसभा में बिहार से बीजेपी के 22 सांसद हैं। इसके अलावा , राजग की सहयोगी लोजपा और रालोसपा के पास क्रमश : छह और तीन सांसद हैं। नीतीश की अगुवाई वाले जदयू ने 2014 का लोकसभा चुनाव अकेले दम पर लड़ा था और उसे सिर्फ दो सीटें नसीब हुई थीं। 

जदयू के विधान पार्षद एवं प्रवक्ता संजय सिंह ने बीजेपी नेता के बयान पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि ऐसे बयान जारी करने, वह भी ऐसे समय में जब राजग को एकजुट रहने की जरूरत है, से किसी को फायदा नहीं होने वाला। 

सिंह ने कहा कि जदयू बिहार में राजग में बड़ा भाई है, यह एक तथ्य है, कोई इच्छा है। क्या बीजेपी नीतीश कुमार के विश्वसनीय एवं स्वीकार्य चेहरे के बगैर उतरकर चुनावी सफलता हासिल कर सकती है ? यदि उसे लगता है कि वह ऐसा कर सकती है तो उसे सभी 40 सीट पर अपने दम पर लड़ना चाहिए। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें

Web Title: BJP leader rajendra singh claims party will contest all 22 sitting Lok Sabha seats in Bihar

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे