नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता कपिल मिश्रा ने अफ्रीकी मूल के अमेरिकी नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड (George Floyd) की पुलिस हिरासत में मौत को लेकर हो रहे हिंसक प्रदर्शनों पर ट्वीट किया है। कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा, ''प्यारे अमेरिका वासियों, जब गलत लोग आपकी सड़कों को हाईजैक कर लेते हैं, आपका शहर जलाते हैं और पुलिस पर हमला करते हैं तो सही लोगों को चुप नहीं रहना चाहिए। उन्हें सड़कों पर आना चाहिए और इन लोगों की आंखों में देखकर मजबूती से बोलना चाहिए- हम तुम्हें हमारा शहर नहीं जलाने देंगे। बिना हिंसा के, लेकिन पूरी मजबूती के साथ। यह काम करता है। #USAonFire।'
कपिल मिश्रा के इस ट्वीट पर झारखंड कांग्रेस द्वारा ट्वीट करके प्रतिक्रिया दी गई। जिसमें लिखा गया- ये दिल्ली की तस्वीर है क्या?
जिसपर कपिल मिश्रा ने रिट्वीट करते हुए लिखा,'' हां 1984 की दिल्ली ऐसी ही थी।''
कपिल मिश्रा ने दोनों ट्वीट का स्क्रीनशॉट अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया है। स्क्रीनशॉट साझा कर कपिल मिश्रा ने लिखा है,...और कांग्रेस ने डिलीट कर दिया।
अमेरिका में 40 से ज्यादा शहरों में हिंसक प्रदर्शन
अफ्रीकी मूल के अमेरिकी नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड (George Floyd) की पुलिस हिरासत में मौत को लेकर हो रहे हिंसक प्रदर्शनों के छठे दिन अमेरिका में आक्रोश और भावनाएं उबाल पर हैं। इन हिंसक प्रदर्शनों में अब तक कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है, हजारों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और करीब 40 शहरों में कर्फ्यू लगाया गया है। हिंसा की लपटें राजधानी वॉशिंगटन डीसी और व्हाइट हाउस तक पहुंच चुकी हैं। हालात नियंत्रण से बाहर निकलते देखकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी मिलिट्री को उतारने का फैसला किया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, मैंने इस देश के कानून को सबसे ऊपर रखने की शपथ ली थी और मैं अब बिल्कुल वही करने वाला हूं।रविवार (31 मई) रात वॉशिंगटन डीसी में जो कुछ हुआ वह बेहद गलत था। मैं हजारों की संख्या में हथियारों से लैस सेना के जवानों को उतार रहा हूं। इनका काम दंगा, आगजनी, लूट और मासूम लोगों पर हमले की घटनाओं पर लगाम लगाना होगा।'