लाइव न्यूज़ :

अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर लगाया आरोप, कहा- कोविड-19 से निपटने में 'अक्षम' साबित हो रही है उत्तरप्रदेश सरकार

By भाषा | Updated: August 9, 2020 05:17 IST

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर आरोप लगाया और कहा कि यूपी सरकार कोरोना को काबू करने में नाकाम साबित हो रही है।

Open in App
ठळक मुद्देअखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश सरकार कोविड-19 से निपटने में अक्षम साबित हो रही है।अखिलेश यादव ने कहा कि हालात बेकाबू होने से ‘नो टेस्ट नो केस‘ का रास्ता अख्तियार कर लिया गया है।

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश सरकार कोविड-19 से निपटने में अक्षम साबित हो रही है और मरीजों को ना तो समय से इलाज मिल रहा है, ना ही दवाइयां। अखिलेश ने एक बयान में आरोप लगाया, ''उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस महामारी के हालात बेकाबू होने से ‘नो टेस्ट नो केस‘ का रास्ता अख्तियार कर लिया गया है। राज्य सरकार बीमारी से निपटने में असहाय और अक्षम साबित हो रही है।''

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ‘निष्फल’ कार्यकाल इसी बात में बीत रहा है कि वह समाजवादी सरकार के कार्यकाल में हुए कामों का फीता काटते रहें। भाजपा सरकारें केन्द्र की हों या राज्य की, दावों के सहारे ही अपने दिन काट रही हैं। सपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस का शिकार बनने वालों की सूची में अधिकारियों, पुलिसकर्मियों, नगरपालिका, बैंक, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं न्यायकर्मियों का लगातार बढ़ना बेहद चिंताजनक है।

उन्होंने दावा किया, ''मरीजों को न समय से इलाज मिल रहा है और ना ही दवाइयां। प्रशासनिक विफलता के चलते कोरोना में और ज्यादा मौतें हो सकती हैं।'' अखिलेश ने कहा, ‘‘नोएडा में सपा सरकार के कार्यकाल में 400 बेड के अस्पताल की आधारशिला रखी गई थी। मुख्यमंत्री योगी उसी अस्पताल में फीता काटने की रस्म अदायगी करते हैं। इस अस्पताल में अब कोविड-19 के मरीजों का इलाज होगा। सोती सरकार जागकर सुनिश्चित करे कि कोरोना जांच रिपोर्टे शीघ्र व सही आएं, जिससे लोग रिपोर्ट पर विश्वास कर सकें और अपने लोगों को न खोए।’’

उन्होंने कहा कि दुःखद घटना है कि शाहजहांपुर के पुलिस अधिकारी लखनऊ में आते ही संक्रमित हो गए और उनकी मृत्यु हो गई। एक शिक्षिका भी बिना इलाज मर गई। वाराणसी में पत्रकार राकेश चतुर्वेदी की मौत हो गई। लखनऊ शहर में शुक्रवार को पांच मौंते हुईं। इटावा में बैंक मैनेजर और आगरा में पूरा परिवार संक्रमित पाया गया। अखिलेश ने आरोप लगाया, ‘‘प्रतापगढ़ के पट्टी में भाजपा का दमनकारी चेहरा सामने आया है। कोरोना काल में जरूरतमंदों की मदद करने वाले आम नागरिकों और समाजवादियों के खिलाफ मंत्री के इशारे पर फायरिंग का झूठा केस दर्ज किया गया है जबकि सामाजिक दूरी के नियम की धज्जियां उड़ाने वाले भाजपा नेताओं पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।’’

उन्होंने दावा किया, ‘‘प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं में घोर अव्यवस्थाएं हैं। पृथक-वास केंद्रों में गंदगी के चलते मरीज की बीमारी बढ़ जाना स्वाभाविक है। वहां समय से न चिकित्सा सुविधाएं मिलती है और ना ही पौष्टिक भोजन उपलब्ध होता है। जो कोरोना पीड़ित नहीं हैं, ऐसे मरीजों की जिंदगी भी खतरे में है। अस्पतालों में उनको समय से इलाज नहीं मिल रहा है।’’ सपा अध्यक्ष ने कहा कि सरकारी अस्पतालों के अलावा निजी अस्पतालों में भी मरीजों को भटकना पड़ता है। कई अस्पतालों में चक्कर लगाने के दौरान लोगों की मौंते हो चुकी हैं। मेडिकल कॉले में स्क्रीनिंग के बगैर किसी की भर्ती नहीं होती है। अन्य अस्पतालों की ओपीडी सेवाएं भी चरमराई हुई हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार प्रशासन चलाने में पूर्णतया विफल नजर आ रही है। कोरोना जैसी बीमारी से निपटने की क्षमता भी वह खो चुकी है। प्रशासनिक व्यवस्थाएं पंगु हैं। सरकार बयानों से ही बीमारियों का इलाज करने का चमत्कार कर रही है। काम के मामले में लगता ही नहीं कि उत्तर प्रदेश में सरकार नाम की कोई संस्था सक्रिय है।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल 1, 18, 038 मामले हैं। बीते 24 घंटे में 47 और मौतों के साथ मृतकों की संख्या 2028 हो गयी है। अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि 46, 177 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि 69, 833 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 4660 नये मामले सामने आये हालांकि सरकारी बयान में 4800 नये मामले आने बात कही गयी है।

टॅग्स :अखिलेश यादवउत्तर प्रदेशयोगी आदित्यनाथकोरोना वायरसउत्तर प्रदेश में कोरोना
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारयूपी के सिर्फ 25 जिलों में कृषि विकास अधिकारी तैनात?, सपा सांसद प्रिया सरोज ने संसद में पूछे सवाल

भारतVIDEO: ये अनपढ़ है… लोकसभा में भड़के अखिलेश यादव, देखें वायरल वीडियो

क्राइम अलर्टBallia crime news: शादी का झांसा देकर 2 साल से बार-बार बनाए शारीरिक संबंध, दिनेश पासवान ने प्रेमिका से कहा- मुझे शादी नहीं करनी

भारतविशेष गहन पुनरीक्षणः यूपी में पौने तीन करोड़ गणना फॉर्म नहीं आए वापस?, एसआईआर की समयसीमा बढ़ेगी

ज़रा हटके27,50,000 रुपये की सबसे ऊंची बोली लगाकर मर्सिडीज कार के लिए खरीदा 0001 नंबर

राजनीति अधिक खबरें

भारतछत्रपति संभाजीनगर महानगर पालिका चुनावः 115 वार्ड और भाजपा टिकट के लिए 1350 लोगों ने किया आवेदन

भारतParliament Winter Session: मतदाता सूची नई हो या पुरानी, आपका हारना तय?, अमित शाह का विपक्ष पर तंज, वीडियो

भारत6 साल में 30 लाख से ज़्यादा लोगों को कुत्तों ने काटा, हर दिन 1,369 केस?, उपमुख्यमंत्री शिंदे ने कहा- साल 2021 से 2023 के बीच रेबीज से 30 लोगों की मौत

भारतबजरंग दल को बैन करो?, कांग्रेस विधायक हरिप्रसाद ने कहा- कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या और कई आपराधिक घटनाओं में शामिल

भारतवीर सावरकर के नाम पर दिए जाने वाले किसी भी पुरस्कार को स्वीकार नहीं करूंगा?, कांग्रेस सांसद शशि थरूर बोले- मेरी सहमति के बिना मेरे नाम की घोषणा करना गैरजिम्मेदाराना