पोस्टर वारः राहुल गांधी बने 'महादेव', प्रियंका का 'दुर्गा' अवतार आया नजर

By एस पी सिन्हा | Updated: February 1, 2019 18:36 IST2019-02-01T18:36:29+5:302019-02-01T18:36:29+5:30

करीब 28 साल बाद कांग्रेस की धमक सड़कों पर दिख रही है. जन आकांक्षा रैली की तैयारी में जुटे कांग्रेसियों की उत्साह चौक-चौराहे पर साफ दिख रही है. रैली को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी संबोधित करेंगे. राजीव गांधी के जमाने में 1989 में पटना में कांग्रेस की रैली हुई थी.

bihar poster war: congress president rahul gandhi mahadev and priyanka gandhi durga | पोस्टर वारः राहुल गांधी बने 'महादेव', प्रियंका का 'दुर्गा' अवतार आया नजर

पोस्टर वारः राहुल गांधी बने 'महादेव', प्रियंका का 'दुर्गा' अवतार आया नजर

तीन फरवरी को पटना के गांधी मैदान में कांग्रेस की ओर से आयोजित होने वाली जन अकांक्षा रैली में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत कई तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे. इस रैली के लिए भव्य तैयारी की जा रही है. वहीं, पटना में कई जगहों पर कांग्रेस ने विवादित पोस्टर लगाया है. पटना की सड़कों को पोस्टरों से पाट दिया गया है.

पटना की सड़कों पर लगाए गए पोस्टर में राहुल गांधी को 'महादेव' का रूप दिया गया है और प्रियंका गांधी को 'मां दुर्गा' के रूप में दिखाया गया है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'महिषासुर' के तौर पर दिखाया गया है. पोस्टर में जन अकांक्षा रैली का जिक्र किया गया है. इसके साथ ही देश को खुशहाल रखने का संदेश लिखा गया है. 

पोस्टर के जरिए संदेश साफ है कि 3 फरवरी को पटना के गांधी मैदान से बिहार में होने वाले लोकसभा चुनाव का शंखनाद करने वाले राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी तैयार हैं और उनकी सेना भी लोकसभा में मोदी सरकार को हराने के लिए कमर कस चुकी है. इस रैली को लेकर तमाम बातें कही जा रही है.  

उल्लेखनीय है कि करीब 28 साल बाद कांग्रेस की धमक सड़कों पर दिख रही है. जन आकांक्षा रैली की तैयारी में जुटे कांग्रेसियों की उत्साह चौक-चौराहे पर साफ दिख रही है. रैली को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी संबोधित करेंगे. राजीव गांधी के जमाने में 1989 में पटना में कांग्रेस की रैली हुई थी. इसके बाद कांग्रेस के नेता दूसरे दलों के मंच पर ही उपस्थित होते रहे. 

रैली को सफल बनाने के लिए पार्टी नेताओं ने  किस्म-किस्म के बैनरों से राजधानी के सड़कों और चौराहों को पाट दिया है. नेताओं में बैनर लगाने की होड़ मची है. कुछ स्थानों पर लगाये गये बैनर में राहुल को एक घुड़सवार सेनापति दिखाया गया है. कुछ बैनरों से यह संकेत भी दिये गये हैं कि लोकसभा चुनाव में खास क्षेत्र से कौन दावेदार होगा. 

एक पखवारा से कांग्रेसियों ने इस कदर बैनरों को सडकों के किनारे और चौराहों पर टांग दिया है कि कुछ चौराहों पर ट्रैफिक लाइट तो कहीं-कहीं दुकानों के नाम भी बैनरों के पीछे छिप गये हैं. बैनर लगाने में यह ध्यान रखा गया है कि राहुल गांधी जिस रास्ते से गुजरेंगे उन रास्तों पर नेताओं की उपस्थिति वाले अधिक बैनर हैं. दूसरी प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय की ओर जाने वाले रास्तों पर भी पोस्टर और बैनरों की भरमार है.

Web Title: bihar poster war: congress president rahul gandhi mahadev and priyanka gandhi durga

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे