अरुणाचल प्रदेश का मामलाः बिहार भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव और जदयू अध्यक्ष आरसीपी सिंह मिले, कहा-हमलोग दुखी रहने वाले नहीं
By एस पी सिन्हा | Updated: January 7, 2021 17:34 IST2021-01-07T17:32:31+5:302021-01-07T17:34:08+5:30
अरुणाचल प्रदेश में जेडीयू के 6 विधायकों को तोड़ने के बाद बीजेपी जेडीयू के बीच की खटास लगातार बढ़ती जा रही थी, लेकिन इस मुलाकात के बाद माना जा रहा है.

भूपेंद्र यादव ने कहा कि आरसीपी सिंह को अध्यक्ष बनने की बधाई देने आया था. (file photo)
पटनाः अरुणाचल प्रदेश में अपने विधायकों के पाला बदल लेने के बाद भाजपा से नाराजगी जाहिर करने वाले जदयू ने अब गम खत्म कर दिया.
बिहार भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह के साथ आज पटना में जदयू के दफ्तर में एक बैठक हुई. अरुणाचल प्रदेश की घटना और आरसीपी के पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद भाजपा और जदयू के नेताओं की इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा था.
बैठक के बाद आरसीपी सिंह ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश की घटना पर हम दुखी नहीं हैं. हमलोग हमेशा खुश रहने वाले लोग हैं. हम कभी दुखी नहीं होते. वहीं, भूपेंद्र यादव ने कहा कि आरसीपी सिंह को अध्यक्ष बनने की बधाई देने आया था. जदयू, भाजपा, हम और वीआईपी का गठबंधन नीतीश कुमार के नेतृत्व में मजबूती से चल रहा है.
वैक्सीन के लिए बिहार और पूरे देश में मजबूती से काम किया जा रहा है
वैक्सीन के लिए बिहार और पूरे देश में मजबूती से काम किया जा रहा है. मंत्रिमंडल विस्तार और विधान परिषद की सीटों के बंटवारे पर दोनों नेताओं ने कहा कि यह समय पर हो जाएगा और यह बड़ा मसला नहीं है. भूपेंद्र यादव ने भी जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात के बाद कहा कि खरमास के तुरंत बाद बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार कर लिया जाएगा. जदयू और भाजपा में किसी बात पर किसी भी तरह का गतिरोध नहीं है और आपसी समन्वय के आधार पर विस्तार की रूपरेखा तैयार हो रही है.
भूपेंद्र यादव बिहार भाजपा अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल के साथ आरसीपी सिंह से मिलने पहुंचे थे. आरसीपी सिंह ने कहा कि दोनों नेता मुझे बधाई देने के लिए आए थे. इसके अलावा किसी अन्य मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई. जीतन राम मांझी की डिमांड पर आरसीपी सिंह ने कहा कि गठबंधन के शीर्ष नेता आपस में बात कर इस मसले पर फैसला करेंगे.
कैबिनेट विस्तार को लेकर जारी अटकलों के बीच जदयू अध्यक्ष ने यह भी कहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार कोई बड़ा मसला नहीं है. लगातार बातचीत हो रही है और सही समय पर कैबिनेट का विस्तार हो जाएगा. भूपेंद्र यादव और संजय जायसवाल एवं शुभकामना देने के लिए आए थे.
