लाइव न्यूज़ :

बिहार: मोदी सरकार के रेलवे ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट जमालपुर को लखनऊ शिफ्ट करने के फैसले पर नीतीश के मंत्री ने कहा- 93 साल की विरासत को इस बेशर्मी से...

By अनुराग आनंद | Updated: May 6, 2020 14:25 IST

बिहार के सीनियर मंत्री संजय झा ने कहा है कि बिहार के मुंगेर जिला में स्थित यह रेल संस्थान राज्य की विरासत का हिस्सा रहा है और नीतीश कुमार पूरी ताकत लगाकर इसे राज्य से बाहर नहीं जाने देंगे।

Open in App
ठळक मुद्देसंजय झा ने कहा कि नीतीश कुमार ने राज्य के हितों के साथ कभी समझौता नहीं किया है।मुंगेर जिला में स्थित इस संस्थान की शुरुआत 1888 में हुई थी।

पटना: कोरोना महामारी से निपटने के लिए देश भर में इन दिनों लॉकडाउन का पालन किया जा रहा है। इसी बीच एक खबर ने बिहार की सियासत में एक बार फिर से सरगर्मी भर दिया है। दरअसल, नरेंद्र मोदी की सरकार ने बिहार के जमालपुर में स्थित रेलवे प्रशिक्षण संस्थान को बिहार से लखनऊ स्थानांतरित करने का फैसला लिया है।

इस फैसले की खबर मिलते ही बिहार में नीतीश कुमार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने इस मामले कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं।

संजय कुमार झा ने कहा है कि जमालपुर में स्थित इंडियन रेलवे इंस्टीट्यूट ऑफ मेकेनिकल एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग को मुंगेर से बाहर शिफ्ट करने को लेकर रेल मंत्रालय के आदेश पर बिहार ने सख्त प्रतिक्रिया जताई थी। मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने इस मामले में केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से दखल देने को कहा था।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश का यह सबसे पुराना केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान एक प्रतिष्ठित संस्थान है और बिहार का गौरव रहा है। इसकी स्थापना 1888 में हुई। आईआरआईएमईई जमालपुर 1927 से भारतीय रेलवे के शीर्ष प्रतिभाओं को प्रशिक्षित करने के लिए सबसे प्रतिष्ठित केंद्र रहा है। 93 साल की विरासत को इतने बेशर्मी (ढिठाई) से कैसे मिटाया जा सकता है?

बता दें कि इस मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने भी नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि यह सबसे दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारत सरकार ने बिहार के जमालपुर में दशकों पुराने रेलवे प्रशिक्षण संस्थान को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में स्थानांतरित करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान ऐसा करना काफी गलत है।

इसके साथ ही बता दें कि राज्य के मुंगेर जिला में स्थित इस संस्थान की शुरुआत 1888 में हुई थी। नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार के इस फैसले के खिलाफ 1 मई को भी पत्र लिखा था।

बिहार के सीनियर मंत्री संजय झा ने कहा है कि बिहार के मुंगेर जिला में स्थित यह रेल संस्थान राज्य की विरासत का हिस्सा रहा है और नीतीश कुमार पूरी ताकत लगाकर इसे राज्य से बाहर नहीं जाने देंगे।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने मजबूती से अपनी बात रख दी है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि केंद्र सरकार इस मामले पर उनकी बात को सुनते हुए राज्य के हित में फैसला लेगी। उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार ने राज्य के हितों के साथ कभी समझौता नहीं किया है।

टॅग्स :बिहारमुंगेरपीयूष गोयलनीतीश कुमारलखनऊनरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा