बिहार विधान परिषद चुनावः लालू प्रसाद चुनेंगे राजद उम्मीदवार, नौ सीटों खाली, छह जुलाई को मतदान

By भाषा | Published: June 18, 2020 10:02 PM2020-06-18T22:02:27+5:302020-06-18T22:02:27+5:30

बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने नौ सीटों की घोषणा कर दी है। 6 जुलाई को मतदान होंगे। बिहार में कुल 75 सदस्य है। लगभग 29 सीट खाली हैं।

Bihar Legislative Council elections Lalu Prasad choose RJD candidate nine seats vacant voting July 6 | बिहार विधान परिषद चुनावः लालू प्रसाद चुनेंगे राजद उम्मीदवार, नौ सीटों खाली, छह जुलाई को मतदान

राबड़ी देवी की अध्यक्षता में पार्टी के केन्द्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक हुयी। (file photo)

Highlightsराष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद को बिहार विधान परिषद की रिक्त नौ सीटों के लिए उम्मीदवार तय करने के वास्ते अधिकृत कर दिया।राबड़ी देवी के आवास पर पार्टी के राज्य बोर्ड की बैठक पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी की अध्यक्षता में हुई।विधान परिषद के लिए स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों से होने वाले चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के चयन पर विचार किया गया।

पटनाः राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने बिहार विधान परिषद की रिक्त नौ सीटों के चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवार तय करने का जिम्मा पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद पर छोड़ दिया है।

राजद संसदीय बोर्ड की बृहस्पतिवार को यहां संपन्न बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद को बिहार विधान परिषद की रिक्त नौ सीटों के लिए उम्मीदवार तय करने के वास्ते अधिकृत कर दिया। पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख की पत्नी राबड़ी देवी के आवास पर पार्टी के राज्य बोर्ड की बैठक पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी की अध्यक्षता में हुई।

बैठक में बिहार विधान परिषद के लिए स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों से होने वाले चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के चयन पर विचार किया गया। राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि पार्टी के राज्य बैठक में समुचित विचार विमर्श के बाद पार्टी प्रत्याशियों के चयन के लिये राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद को अधिकृत करने सम्बन्धी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर केन्द्रीय संसदीय बोर्ड को भेज दिया गया।

उन्होंने बताया कि बाद में राबड़ी देवी की अध्यक्षता में पार्टी के केन्द्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक हुयी। बैठक में राजद के बिहार राज्य संसदीय बोर्ड द्वारा प्रत्याशियों के चयन के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद को अधिकृत करने सम्बन्धी प्रस्ताव को सर्वसम्मति से अनुमोदित कर दिया गया।

बैठक में बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांति सिंह, पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव सहित संसदीय बोर्ड के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

बैठक के अंत में लद्दाख की गलवान घाटी में शहीद हुए देश के जांबाज सपूतों को कुछ पल मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। बिहार विधान परिषद में कुल नौ रिक्त सीटों के लिए चुनाव की घोषणा हो चुकी है जिसके लिए मतदान आगामी छह जुलाई को होगा। 

Web Title: Bihar Legislative Council elections Lalu Prasad choose RJD candidate nine seats vacant voting July 6

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे