मुंबई से इलाज कराकर पटना लौटे राजद प्रमुख लालू यादव, 30 अगस्त को सीबीआई अदालत में करेंगे सरेंडर

By भाषा | Updated: August 25, 2018 19:49 IST2018-08-25T19:49:33+5:302018-08-25T19:49:33+5:30

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को इलाज के लिए गत 11 मई को छह सप्ताह की अस्थायी जमानत मिली थी जिसे बाद में विस्तारित किया गया था ।

bihar ex cm and rjd chief lalu prasad yadav returned from mumbai will surrender to cbi court on 30 august | मुंबई से इलाज कराकर पटना लौटे राजद प्रमुख लालू यादव, 30 अगस्त को सीबीआई अदालत में करेंगे सरेंडर

मुंबई से इलाज कराकर पटना लौटे राजद प्रमुख लालू यादव, 30 अगस्त को सीबीआई अदालत में करेंगे सरेंडर

पटना, 25 अगस्त: राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद मुंबई से इलाज करा के आज पटना लौट आए। करोडों रूपये के चारा घोटाला से जुडे मामले में दोषी ठहराए गए और इलाज के लिए अस्थायी जमानत पर रिहा लालू आगामी 29 अगस्त को रांची जाएंगे और झारखंड उच्च न्यायालय के उनके जमानत की अवधि विस्तारित नहीं किए जाने के कारण 30 अगस्त को रांची स्थित सीबीआई अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण करेंगे।

उल्लेखनीय है कि लालू को इलाज के लिए गत 11 मई को छह सप्ताह की अस्थायी जमानत मिली थी जिसे बाद में विस्तारित किया गया था ।

पटना हवाई अड्डे पर आज पहुंचने के बाद अपनी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी के दस सर्कुलर रोड स्थित आवास जाने के क्रम में लालू ने प्रतिबंध होने के कारण मीडिया से ज्यादा बातचीत नहीं की लेकिन इतना जरूर कहा कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है ।

उन्होंने कहा 'बोलना नहीं है। इंस्ट्रक्शन है। तबीयत ठीक नहीं है।’ मीडियाकर्मीयों के मुजफ्फरपुर स्थित एक बालिका गृह में 34 लडकियों के साथ यौन शोषण के मामले में पूछे जाने पर लालू ने दोहराया सार्वजनिक मुद्दों पर उनका टिप्पणी किया जाना प्रतिबंधित है।

लालू के करीबी और विश्वासपात्र विधायक भोला यादव ने बताया कि "लालू जी मुंबई के एशिया हार्ट इंस्टीट्यूट में गत 6 अगस्त को दिल और गुर्दे के संक्रमण के इलाज के लिए गए थे और 19 दिनों के बाद आज पटना लौटे हैं और वे आगामी 29 अगस्त को रांची जाएंगे तथा 30 अगस्त को सीबीआई अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण करेंगे।’’ लालू के स्वास्थ्य के बारे में पूछे जाने पर भोला ने कहा कि उनके दिल के वाल्व और गुर्दे में संक्रमण है। संक्रमण नहीं बढे़ इसके लिए एशिया हार्ट इंस्टीट्यूट के डॉक्टरों ने उन्हें स्वच्छ स्थान और परिवेश में रखे जाने की सलाह दी है ।

भोला ने कहा कि लालू जी रिम्स में रखे जाने के लिए आवेदन देंगे लेकिन इस बारे में सीबीआई अदालत द्वारा निर्णय लिया जाना है ।

लालू के दोनों पुत्र तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव सहित उनके परिवार किसी भी सदस्य के पटना हवाई अड्डे पर मौजूद नहीं होने के बारे में पूछे जाने पर भोला ने बताया कि वे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री बी पी मंडल की 100 वीं जयंती पर आयोजित राजद के कार्यकमों में भाग लेने गए हुए हैं।

Web Title: bihar ex cm and rjd chief lalu prasad yadav returned from mumbai will surrender to cbi court on 30 august

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे