बिहार विधानसभा चुनावः RJD को झटका देंगे रघुवंश प्रसाद सिंह, थाम सकते हैं जदयू का तीर, खुला ऑफर
By एस पी सिन्हा | Updated: August 24, 2020 16:28 IST2020-08-24T16:03:50+5:302020-08-24T16:28:13+5:30
रघुवेश प्रसाद सिंह राजद से नाराज चल रहे हैं और उन्हें मनाने की कोशिश भी न के बराबर ही दिख रही है. ऐसे में जदयू उन्हें अपने पाले में करने की कोशिश कर रहा है. जदयू ने राजद के कद्दावर नेता डा. रघुवंश प्रसाद सिंह को खुला ऑफर दिया है.

जदयू के प्रमुख नीतीश कुमार जी ऐसे वरिष्ठ और समाजवादी नेताओं की काफी इज्जत करते हैं. (file photo)
पटनाः बिहार में जारी दल-बदल और आरोप-प्रत्यारोप के बाद के साथ अब दिग्गज नेताओं को पार्टी में आने का ऑफर भी दिया जाने लगा है. चर्चा है कि राजद के वरिष्ठ नेता डा. रघुवंश प्रसाद सिंह पार्टी छोड़ने का मन बना चुके हैं.
दरसअल डा. रघुवेश प्रसाद सिंह राजद से नाराज चल रहे हैं और उन्हें मनाने की कोशिश भी न के बराबर ही दिख रही है. ऐसे में जदयू उन्हें अपने पाले में करने की कोशिश कर रहा है. जदयू ने राजद के कद्दावर नेता डा. रघुवंश प्रसाद सिंह को खुला ऑफर दिया है.
राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से त्यागपत्र देने के बाद नाराज चल रहे डा. रघुवंश प्रसाद सिंह को बिहार सरकार के मंत्री जय कुमार सिंह ने खुला ऑफर देते हुए कहा कि अगर रघुवंश बाबू हमारे साथ आते हैं तो उनका पार्टी में स्वागत है. सूत्रों के अनुसार डा. रघुवंश प्रसाद सिंह से तेजस्वी यादव ने एम्स में मुलाकात की. उन्हें मनाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली.
रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि हमने एक बार जो फैसला कर लिया तो हम पीछे नहीं हट सकते हैं. हमने ना तो कभी अपने सिद्धांतों से समझौता किया है और ना ही आगे करेंगे. उन्होंने बताया कि तेजस्वी यादव ने एम्स में आकर मेरे स्वास्थ्य का हालचाल जाना जो मुझे अच्छा लगा. लेकिन हमने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से पहले ही इस्तीफा दे दिया है और उसे हरगिज वापस नहीं लेंगे.
इसबीच बिहार सरकार में मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा कि रघुवंश प्रसाद सिंह एक समाजवादी नेता हैं और राजद उनकी इज्जत नहीं करता है. उन जैसे नेताओं के लिए जदयू बिल्कुल फिट बैठता है क्योंकि जदयू के प्रमुख नीतीश कुमार जी ऐसे वरिष्ठ और समाजवादी नेताओं की काफी इज्जत करते हैं. अगर रघुवंश प्रसाद सिंह मूड बनाते हैं तो हम उनका पार्टी में स्वागत करेंगे.
यहां उल्लेखनीय है कि डा. रघुवंश प्रसाद सिंह लम्बे समय से नाराज हैं. उनकी नाराजगी की पहली वजह ये है कि पार्टी ने उन्हें राज्य सभा नहीं भेजा. दूसरा कारण यह है कि विधान परिषद् के चुनाव में भी उनसे कोई सलाह मशविरा नहीं किया गया. फिर तीसरा कारण तेजस्वी यादव ने रामा सिंह को पार्टी में शामिल करने का प्रयास करके उनका अपमान कर दिया.
सूत्रों के अनुसार रघुवंश प्रसाद सिंह फिलहाल बीमार हैं और दिल्ली एम्स में इलाज करवा रहे हैं. उन्होंने साफ कर दिया है कि अस्पताल से बाहर निकलने के बाद ही कोई फैसला लेगें. सूत्रों के अनुसार रघुवंश प्रसाद सिंह जदयू में शामिल हो सकते हैं. सूत्र यह भी बताते हैं कि रघुबंश प्रसाद सिंह प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के कार्यशैली से भी नाराज हैं. उनके खिलाफ वो मोर्चा खोल चुके हैं. सूत्रों के अनुसार भाजपा और जदयू के नेता लगातार उनके संपर्क में हैं.