बिहार विधानसभा चुनावः तैयारियों में जुटे अधिकारी, दी जाने लगी ट्रेनिंग, राजनीतिक गलियारे में हड़कंप, 29 नवंबर से पहले 

By एस पी सिन्हा | Updated: July 9, 2020 18:28 IST2020-07-09T18:28:58+5:302020-07-09T18:28:58+5:30

पटना में चुनाव आयोग की तरफ से निर्वाचित पदाधिकारियों को आज से ट्रेनिंग दी जा रही है, जो 17 जुलाई तक चलेगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना में तकरीबन 300 लोगों को ट्रेनिंग दिया जा रहा है.

Bihar Assembly Election Commission of India Officers engaged preparations training given before 29 November | बिहार विधानसभा चुनावः तैयारियों में जुटे अधिकारी, दी जाने लगी ट्रेनिंग, राजनीतिक गलियारे में हड़कंप, 29 नवंबर से पहले 

बिहार में तकरीबन सात करोड़ 31 लाख वोटर हैं, जिनकी सुरक्षा को लेकर आयोग अपने स्तर से तैयारी में जुटा हुआ है. (file photo)

Highlightsनिर्वाचित पदाधिकारियों को आयोग इस बात की ट्रेनिंग दे रहा है कि कोरोना वायरस के बीच वोटिंग कैसे सुरक्षित तरीके से कराई जाए.निर्वाचित पदाधिकारियों के रूप में 101 अनुमंडल पदाधिकारी, 101 भूमि उप समाहर्ता और अन्य वरीय पदाधिकारियों को नामित किया गया है.मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा है कि विधानसभा चुनाव हर हाल में 29 नवंबर के पहले संपन्न करा लिए जाएंगे.

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अब बिगुल बजने का सभी इंतजार करने लगे हैं. विधानसभा चुनाव को लेकर आयोग अपने स्टैंड पर किस कदर मजबूती से खड़ा है.

इस बात का अंदाजा उसकी तैयारी देखकर लगाया जा सकता है. आयोग ने आज से निर्वाचित पदाधिकारियों की ट्रेनिंग का सिलसिला भी शुरू कर दिया है. पटना में चुनाव आयोग की तरफ से निर्वाचित पदाधिकारियों को आज से ट्रेनिंग दी जा रही है, जो 17 जुलाई तक चलेगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना में तकरीबन 300 लोगों को ट्रेनिंग दिया जा रहा है.

ट्रेनिंग सेशन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का ख्याल रखा गया है. निर्वाचित पदाधिकारियों को आयोग इस बात की ट्रेनिंग दे रहा है कि कोरोना वायरस के बीच वोटिंग कैसे सुरक्षित तरीके से कराई जाए. विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचित पदाधिकारियों के रूप में 101 अनुमंडल पदाधिकारी, 101 भूमि उप समाहर्ता और अन्य वरीय पदाधिकारियों को नामित किया गया है, जिनकी ट्रेनिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. उधर, मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा है कि विधानसभा चुनाव हर हाल में 29 नवंबर के पहले संपन्न करा लिए जाएंगे.

बिहार में तकरीबन सात करोड़ 31 लाख वोटर हैं, जिनकी सुरक्षा को लेकर आयोग अपने स्तर से तैयारी में जुटा हुआ है. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा है कि चुनाव का कार्यक्रम लॉजिस्टिक, मौसम, स्कूल कैलेंडर और कोरोना से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाया जाएगा.

आयोग ने पहले ही यह निर्णय ले लिया है कि 65 साल से ज्यादा उम्र के मतदाता पोस्टल बैलेट के जरिए मताधिकार का प्रयोग कर पाएंगे. साथ ही साथ एक पोलिंग बूथ पर एक हजार से ज्यादा वोटर नहीं रखे जाएंगे. आयोग में 33 हजार से ज्यादा नए पोलिंग बूथ बनाने का भी फैसला किया है.

Web Title: Bihar Assembly Election Commission of India Officers engaged preparations training given before 29 November

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे