लाइव न्यूज़ :

राजग सरकार पर हमला, तेजस्वी बोले- अन्नदाताओं को फंडदाताओं की कठपुतली बना दिया

By एस पी सिन्हा | Updated: September 22, 2020 17:12 IST

तेजस्वी यादव ने किसान बिल को लेकर राजग सरकार पर एक बार फिर हमला बोलते हुए कहा कि बिल जिस हड़बड़ी में पास किया गया, वैसे में इसमें कुछ न कुछ तो गड़बड़ी जरूर है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि एनडीए सरकार ने अन्नदाताओं को अपने फण्डदाताओं की कठपुतली बना दिया है.

Open in App
ठळक मुद्देअपने टि्वटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा है कि भाजपा नीत नीतीश सरकार बिहार के लिए खरपतवार बन चुकी है. अबकी बार इस खरपतवार को उखाड़ फेंकना होगा, तभी बिहार में फलदायक किसानी रोजगार और उद्योगों की अच्छी फसल लहराएगी.तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा कि वे (भाजपा) अब बिहार की बात करते रहेंगे और चुनाव खत्म होते ही वे बिहार को भूल जाएंगे.

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही राजग और महागठंबधन के नेताओं के बीच वाकयुद्ध ने गति पकड़ ली है. ट्वीटर और पोस्टरवार भी तेज हो गए हैं.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने किसान बिल को लेकर राजग सरकार पर एक बार फिर हमला बोलते हुए कहा कि बिल जिस हड़बड़ी में पास किया गया, वैसे में इसमें कुछ न कुछ तो गड़बड़ी जरूर है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि एनडीए सरकार ने अन्नदाताओं को अपने फण्डदाताओं की कठपुतली बना दिया है.

तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए भाजपा तथा नीतीश कुमार की सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने अपने टि्वटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा है कि भाजपा नीत नीतीश सरकार बिहार के लिए खरपतवार बन चुकी है. बिहार की खुशहाली और बेहतरी के लिए अबकी बार इस खरपतवार को उखाड़ फेंकना होगा, तभी बिहार में फलदायक किसानी रोजगार और उद्योगों की अच्छी फसल लहराएगी.

जय किसान,जय बिहार, जय भारत. इसके बाद तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी के राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश पर किए ट्वीट पर तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा कि वे (भाजपा) अब बिहार की बात करते रहेंगे और चुनाव खत्म होते ही वे बिहार को भूल जाएंगे.

बाढ़ की स्थिति का आकलन करने के लिए केंद्रीय टीम नहीं भेजी

तेजस्वी ने कहा प्रधानमंत्री ने अभी तक यहां पर बाढ़ की स्थिति का आकलन करने के लिए केंद्रीय टीम नहीं भेजी है. जहां तक फार्म बिलों का सवाल है, हम इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे. यहां बता दें कि सुबह में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने धरने पर बैठे सांसदों के लिए खुद चाय लेकर उन्हें पिलाने पहुंचे थे.

इसपर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उपसभापति की तारीफ की थी. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'बिहार की धरती ने सदियों पहले पूरे विश्व को लोकतंत्र की शिक्षा दी थी. आज उसी बिहार की धरती से प्रजातंत्र के प्रतिनिधि बने हरिवंश जी ने जो किया, वह प्रत्येक लोकतंत्र प्रेमी को प्रेरित और आनंदित करने वाला है.'

उन्होंने आगे लिखा, 'हर किसी ने देखा कि दो दिन पहले लोकतंत्र के मंदिर में उनको किस प्रकार अपमानित किया गया, उन पर हमला किया गया और फिर वही लोग उनके खिलाफ धरने पर भी बैठ गए. लेकिन आपको आनंद होगा कि आज हरिवंश जी ने उन्हीं लोगों को सवेरे-सवेरे अपने घर से चाय ले जाकर पिलाई.

यह हरिवंश जी की उदारता और महानता को दर्शाता है. लोकतंत्र के लिए इससे खूबसूरत संदेश और क्या हो सकता है. मैं उन्हें इसके लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं. दरअसल, केन्द्र सरकार के नये किसान बिल को लेकर जिस तरह से संसद से लेकर सड़क तक हंगामा मचा हुआ है, वैसे में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के हाथ में बिहार चुनाव के पहले बैठे- बैठाए एक बड़ा मुद्दा हाथ लग गया है. इससे पहले तेजस्वी यादव बेरोजगारी के मुद्दे पर लगातार सरकार को घेर रहे है अब उनके एजेंडे में किसान भी शामिल हो गये हैं.

टॅग्स :बिहार विधान सभा चुनाव २०२०तेजस्वी यादवनीतीश कुमारनरेंद्र मोदीआरजेडीजेडीयूभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)हरिवंश
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा