लाइव न्यूज़ :

पीएम नरेन्द्र मोदी के मस्जिद जाने पर आपत्ति नहीं, फिर प्रियंका गांधी के श्रीराम का नाम लेने पर सवाल क्यों?

By प्रदीप द्विवेदी | Updated: August 7, 2020 14:15 IST

मोदी टीम के कई नेताओं ने उन पर टिप्पणियां की, तो सोशल मीडिया पर भी उन पर निशाना साधा गया, मानो उन्हें श्रीराम का नाम लेने का अधिकार ही नहीं है? इससे पहले एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के हनुमान चालीसा के पाठ करने पर भी कईं नेता बेचैन हो गए थे, क्यों?

Open in App
ठळक मुद्देपीएम नरेन्द्र मोदी के मस्जिद-मजार जाने पर किसी को आपत्ति नहीं है, लेकिन प्रियंका गांधी श्रीराम का नाम ले तो सियासी बेचैनी बढ़ जाती है! कांग्रेस ने साफ्ट हिन्दूत्व अपना लिया, तो यूपी विधानसभा चुनाव में भी गुजरात विधानसभा जैसा सियासी झटका लग सकता है.साफ्ट हिन्दूत्व के दम पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सत्ता के सपने ढेर कर दिए थे.

जयपुरः अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर श्रीराम मंदिर के निर्माण की शुरुआत के अवसर पर प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया कि- सरलता, साहस, संयम, त्याग, वचनवद्धता, दीनबंधु राम नाम का सार है.

राम सबमें हैं, राम सबके साथ हैं. भगवान राम और माता सीता के संदेश और उनकी कृपा के साथ रामलला के मंदिर के भूमिपूजन का कार्यक्रम राष्ट्रीय एकता, बंधुत्व और सांस्कृतिक समागम का अवसर बने, जय सियाराम!

इसके बाद तो मोदी टीम के कई नेताओं ने उन पर टिप्पणियां की, तो सोशल मीडिया पर भी उन पर निशाना साधा गया, मानो उन्हें श्रीराम का नाम लेने का अधिकार ही नहीं है? इससे पहले एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के हनुमान चालीसा के पाठ करने पर भी कईं नेता बेचैन हो गए थे, क्यों?

यूपी विधानसभा चुनाव में भी गुजरात विधानसभा जैसा सियासी झटका लग सकता है

कमाल की बात यह है कि पीएम नरेन्द्र मोदी के मस्जिद-मजार जाने पर किसी को आपत्ति नहीं है, लेकिन प्रियंका गांधी श्रीराम का नाम ले तो सियासी बेचैनी बढ़ जाती है! दरअसल, पीएम मोदी टीम की बड़ी परेशानी धर्म के राजनीतिक लाभ को लेकर है. यदि कांग्रेस ने साफ्ट हिन्दूत्व अपना लिया, तो यूपी विधानसभा चुनाव में भी गुजरात विधानसभा जैसा सियासी झटका लग सकता है.

इसी साफ्ट हिन्दूत्व के दम पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सत्ता के सपने ढेर कर दिए थे. ऐसा नहीं है कि मोदी टीम केवल कांग्रेस पर सियासी हमले कर रही है, बीजेपी के भी कई प्रमुख नेताओं को राजनीति की मुख्यधारा से दूर किया जा चुका है.

स्वामी ने अपने एक बयान में कहा था कि राम मंदिर निर्माण निर्माण में पीएम मोदी का तो कोई योगदान नहीं है

यही वजह है कि जहां बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने एक बयान में कहा था कि राम मंदिर निर्माण निर्माण में पीएम मोदी का तो कोई योगदान नहीं है, जिन लोगों ने काम किया उनमें राजीव गांधी, पीवी नरसिम्हा राव और अशोक सिंहल के नाम शामिल हैं.

वहीं, श्रीराम मंदिर आंदोलन की प्रमुख नेता रही और पूर्व केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने श्रीराम मंदिर भूमि पूजन के अवसर पर कहा- राम, अयोध्या या भारतीय जनता पार्टी की बपौती नहीं हैं. राम सबके हैं, पूरे विश्व के हैं, जो राम को मानते हों, वे चाहे किसी भी धर्म के, किसी भी संप्रदाय के या विश्व के किसी भी देश के या किसी भी पार्टी के हों.

राम उन सबके हैं जो राम को मानते हैं, उनमें आस्था रखते हैं. हम यदि राम के ऊपर अपना पेटेंट या एकाधिकार जमाना चाहते हैं, तो यह हमारा अहंकार है, हमारी भूल है. राम अविनाशी हैं, राम का अंत नहीं, हमारा अंत है!  उल्लेखनीय है कि नरेन्द्र मोदी तो प्रधानमंत्री बनने के बाद देश-विदेश की अनेक मस्जिदों में भी गए हैं, मजार के लिए चादरें भी भेजी हैं और फूल भी चढ़ाए हैं!

टॅग्स :राम मंदिरराम जन्मभूमिनरेंद्र मोदीप्रियंका गांधीकांग्रेसभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)अयोध्या
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा