लाइव न्यूज़ :

विधानसभा चुनावः भाजपा ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की, पीएम मोदी, अमित शाह, सीएम योगी समेत कई नाम, देखें लिस्ट

By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 10, 2021 15:22 IST

assembly election 2021: असम के 126 सदस्यीय विधानसभा सीटों के लिये तीन चरणों में चुनाव होना है। पहले चरण में 47 सीटों के लिये 27 मार्च को मतदान होगा।

Open in App
ठळक मुद्देदूसरे और चीसरे चरण का मतदान एक और छह अप्रैल को होगा।मुख्यमंत्री ने जनसभा में शामिल होने से पहले मंदिरों और विभिन्न धार्मिक स्थलों की यात्रा की।माजुली में 27 मार्च को पहले चरण के तहत मतदान होंगे।

assembly election 2021: भाजपा ने पश्चिम बंगाल और असम चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी। बंगाल में आठ चरण में मतदान है। असम में तीन चरण में वोट पड़ेंगे।

पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए पीएम नरेंद्र मोदी, भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा, गृह मंत्री और भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अमित मालवीय, अभिनेता से नेता बने मिथुन चक्रवर्ती और पायल सरकार पार्टी के स्टार प्रचारकों में शामिल हैं।

असम के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारकों में पीएम नरेंद्र मोदी, भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, एनएस तोमर और स्मृति ईरानी, ​​यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और मणिपुर के बी बीरेन सिंह शामिल हैं। 

बिहारी मतदाताओं को खींचने के लिए मनोज तिवारी भी प्रचार करेंगे, तो महाभारत सीरियल में द्रौपदी का किरदार निभाकर लोगप्रिय हुईं भाजपा नेता रूपा गांगुली भी पार्टी के लिए प्रचार करेंगी। कुल 40 स्टार प्रचारकों में केंद्रीय नेताओं के साथ पश्चिम बंगाल में लोक्रप्रिय चेहरों को भी मैदान में उतारा गया है।

असम के मुख्यमंत्री सोनोवाल ने विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया

असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने माजुली से विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। सोनोवाल ने नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन माजुली के उपायुक्त बिक्रम कैरी के समक्ष अपने कागजात प्रस्तुत किए।

अपना नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले, उन्होंने एक बड़ी रैली को संबोधित किया जहां ‘नेडा’ के संयोजक हिमंता बिस्वा सरमा, अगप अध्यक्ष अतुल बोरा, भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष रणजीत दास और राज्य पार्टी प्रभारी बैजयंता पांडा मौजूद थे। उन्होंने लोगों से सत्ता में अपनी और अपनी पार्टी की वापसी के लिए आशीर्वाद मांगा ताकि वे ‘‘ राज्य की सेवा करते रहें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुरू किए गए विकास कार्य को आगे बढ़ा सके।’’

सोनोवाल ने दावा किया कि पिछले पांच वर्षों के दौरान राज्य में अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले विधानसभा चुनाव में हम आपके पास ‘परिवर्तन’ के वादे के साथ और 'जाति-माटी- भेती' की रक्षा के लिए आए थे, जिसे हमने पूरे समर्पण के साथ पूरा किया है और हम आपसे अपने निरंतर प्यार और हम पर भरोसा बनाए रखने की अपील करते हैं ताकि हम इस विकास यात्रा को जारी रख सकें।”

असम ट्रेड यूनियन के नेता रूपेश गौवाला को भाजपा ने डूमडूमा से बनाया उम्मीदवार

भाजपा ने हाल ही में पार्टी में शामिल हुए ट्रेड यूनियन नेता रूपेश गौवाला को असम में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए डूमडूमा सीट से उम्मीदवार बनाया है। गोवाला कांग्रेस की ट्रेड यूनियन शाखा से संबद्ध ‘असम चाह मजदूर संघ’ के पूर्व सचिव हैं। ऊपरी असम की डूमडूमा विधानसभा सीट में चाय का काम करने वाले आदिवासी समुदाय की अच्छी-खासी आबादी है।

असम में डूमडूमा सीट पर चुनाव पहले चरण में 27 मार्च को होगा। कांग्रेस ने इस सीट से अपने मौजूदा विधायक दुर्गा भूमजी को उतारा है, जिन्होंने 2016 के चुनाव में 782 वोट के अंतर से जीत दर्ज की थी। भाजपा के प्रदेश इकाई के अध्यक्ष रंजीत दास ने इससे पहले घोषणा की थी कि गौवाला ही डूमडूमा से पार्टी के उम्मीदवार होंगे और सोमवार को उनके नाम की औपचारिक घोषणा की गई। असम में 126 सदस्यीय विधानसभा के लिए 27 मार्च, एक अप्रैल और छह अप्रैल को तीन चरण में चुनाव होंगे।

टॅग्स :विधान सभा चुनाव 2021विधानसभा चुनावपश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावअसम विधानसभा चुनावभारतीय जनता पार्टीटीएमसीसर्बानंद सोनोवालनरेंद्र मोदीअमित शाहजेपी नड्डाराजनाथ सिंहनितिन गडकरी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा