विधानसभा उपचुनावः 17 राज्यों के 51 सीट पर होंगे मतदान, यूपी में 110 प्रत्याशी चुनावी मैदान में

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 4, 2019 13:39 IST2019-10-04T13:39:24+5:302019-10-04T13:39:42+5:30

पंजाब में चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों के लिए कुल 33 उम्मीदवार मैदान में हैं। पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि नामांकन वापस लेने के अंतिम दिन तीन प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस लिए।

Assembly by-election: Voting in 51 seats in 17 states, 110 candidates in the fray in UP | विधानसभा उपचुनावः 17 राज्यों के 51 सीट पर होंगे मतदान, यूपी में 110 प्रत्याशी चुनावी मैदान में

सबसे ज्यादा 13-13 प्रत्याशी लखनऊ कैण्ट और जलालपुर सीटों के लिए मुकाबले में हैं। 

Highlightsतेलंगाना के हुजूरनगर विधानसभा क्षेत्र पर 21 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव के लिए 28 उम्मीदवार मैदान में हैं। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि 11 उम्मीदवारों के दस्तावेज 30 सितंबर को हुई नामांकन पत्रों की जांच में सही पाए गए थे।सिक्किम में विधानसभा की तीन सीटों पर होने वाले उपचुनाव में मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग सहित कुल 15 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।

उत्तर प्रदेश सहित देश के 17 राज्य में 1 लोकसभा और 51 विधानसभा चुनाव है। बिहार में लोकसभा उपचुनाव होने वाला है। यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिए पांच प्रत्याशियों ने अपने नामांकन वापस ले लिये हैं और अब 11 सीटों के लिए होने वाले मुकाबले में 110 प्रत्याशी बचे हैं।

यह जानकारी उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने दी। प्रतापगढ़ और घोसी विधानसभा सीट से दो-दो प्रत्याशियों ने पर्चे वापस लिए, जबकि गंगोह से एक प्रत्याशी ने नामांकन वापस लिया। सबसे ज्यादा 13-13 प्रत्याशी लखनऊ कैण्ट और जलालपुर सीटों के लिए मुकाबले में हैं। 

पंजाब उपचुनाव : चार सीटों से मैदान में हैं 33 उम्मीदवार

पंजाब में चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों के लिए कुल 33 उम्मीदवार मैदान में हैं। पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि नामांकन वापस लेने के अंतिम दिन तीन प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस लिए।

चार सीटों...फगवाड़ा, जलालाबाद, दाखा और मुकेरियां विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव 21 अक्टूबर को होना है। फगवाड़ा से नौ प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें भाजपा के राजेश बाघा, कांग्रेस के बी एस धालीवाल, आप के संतोष कुमार, बसपा के भगवान दास तथा लोक इंसाफ पार्टी के जरनैल सिंह नांगल शामिल हैं। 

तेलंगाना में हुजूरनगर सीट पर उपचुनाव के लिए 28 उम्मीदवार मैदान में

तेलंगाना के हुजूरनगर विधानसभा क्षेत्र पर 21 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव के लिए 28 उम्मीदवार मैदान में हैं। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। लोकसभा चुनाव के बाद तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीपीसीसी) के अध्यक्ष एन उत्तम कुमार रेड्डी ने इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है।

हुजूरनगर उपचुनाव में बहुकोणीय लड़ाई होने जा रही है, क्योंकि टीआरएस, कांग्रेस, तेदेपा और भाजपा सहित सभी प्रमुख दलों के उम्मीदवार मैदान में हैं। कांग्रेस ने उत्तम कुमार रेड्डी की पत्नी एन पद्मावती रेड्डी को उपचुनाव में उतारा है, जबकि टीआरएस ने एस सईदी रेड्डी को फिर से अपना उम्मीदवार बनाया है।

वह 2018 के विधानसभा चुनाव में उत्तम कुमार रेड्डी से हार गए थे। तेलंगाना जन समिति ने कांग्रेस को समर्थन देने की घोषणा की है, जबकि भाकपा ने सोनिया गांधी के नेतृत्व वाली पार्टी के साथ वार्ता विफल होने के बाद सत्तारूढ़ टीआरएस को समर्थन देने का फैसला किया है। 

पुडुचेरी विधानसभा उपचुनाव : नौ उम्मीदवार मैदान में

कामराज नगर विधानसभा सीट पर 21 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव के लिये दो उम्मीदवारों द्वारा नाम वापस लिये जाने के बाद यहां सत्ताधारी कांग्रेस उम्मीदवार ए जॉन कुमार समेत कुल नौ उम्मीदवार मैदान में हैं। अधिकारियों ने कहा कि नाम वापस लेने का आज आखिरी दिन था।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि 11 उम्मीदवारों के दस्तावेज 30 सितंबर को हुई नामांकन पत्रों की जांच में सही पाए गए थे। विपक्षी एआईएनआरसी उम्मीदवार एस भुवनेश्वाराने और नाम तामिलार कार्ची उम्मीदवार एम प्रवीना अन्य प्रमुख उम्मीदवार हैं।

कांग्रेस को यहां द्रमुख और वाम दलों का समर्थन है वहीं एआईएनआरसी के साथ अन्नाद्रमुक और पीएमके हैं। इस साल अप्रैल में हुए लोकसभा चुनावों में निवर्तमान कांग्रेसी विधायक वी वैथीलिंगम ने निर्वाचित होने के बाद विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव कराए जा रहे हैं। भाषा प्रशांत माधव माधव

सिक्किम में तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में मुख्यमंत्री सहित 15 उम्मीदवार

सिक्किम में विधानसभा की तीन सीटों पर होने वाले उपचुनाव में मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग सहित कुल 15 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। दो उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस ले लिए। राज्य की मार्तम रूमटेक,पोलोक कामरंग और गंगटोग विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 21 अक्टूबर को होने हैं।

जिलाधिकारी राज यादव ने बताया कि आज नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन था और दो निर्दलीय उम्मीदवारों सोनम ताशी भूटिया और चेवांग दादुल भूटिया ने अपने नामांकन वापस ले लिए। सभी तीन सीटों में दक्षिण सिक्किम के पोकलोक कामरंग विधानसभा सीट में त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार हैं जहां मुख्यमंत्री सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) से उम्मीदवार हैं और उनका मुकाबला सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ)के मोसेज राय और सिक्किम रिपब्लिकन पार्टी (एसआरपी) के याधू कुमार राय से है।

वर्तमान में मुख्यमंत्री सिक्किम विधानसभा के सदस्य नहीं हैं। गंगटोक विधानसभा सीट से छह उम्मीदवार अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें फुटबॉल खिलाड़ी बाईचुंग भूटिया प्रमुख हैं। वह हामरोई सिक्किम पार्टी (एचएसपी) से उम्मीदवार हैं। मार्तम रूमटेक और गंगटोक विधानसभा सीट स्थानीय जनजातीय समुदायों मसलन भूटिया और लेपचा के लिए आरक्षित है वहीं पोकलोक कामरंग सीट सामान्य सीट है। 

Web Title: Assembly by-election: Voting in 51 seats in 17 states, 110 candidates in the fray in UP

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे