असम विधानसभा चुनावः राहुल और प्रियंका गांधी करेंगे प्रचार, पार्टी का दावा कांग्रेस बनाएगी सरकार

By शीलेष शर्मा | Updated: March 17, 2021 21:18 IST2021-03-17T21:17:27+5:302021-03-17T21:18:54+5:30

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि तीनों केंद्रीय कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान झुकने वाले नहीं है और सरकार को ये कानून वापस लेने ही होंगे।

Assam assembly elections Rahul and Priyanka Gandhi campaign Congress government  | असम विधानसभा चुनावः राहुल और प्रियंका गांधी करेंगे प्रचार, पार्टी का दावा कांग्रेस बनाएगी सरकार

आंतरिक सर्वे ने भी साफ़ किया है कि कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ा मुक़ाबला है।

Highlightsना डरेंगे, ना झुकेंगे, अत्याचार का सामना, सत्याग्रह से करेंगे।तीन नये कृषि कानूनों को वापस लेने और न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी वाला कानून बनाने की है।पिछले कुछ महीनों से दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर कई किसान संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं।

नई दिल्लीः राष्ट्रवादी कांग्रेस नेता शरद पवार के उस बयान के बाद कि असम में भाजपा सरकार की वापसी होने के संकेत हैं।

कांग्रेस ने असम की चुनावी रणनीति में बड़ा बदलाव करते हुये पार्टी के प्रचार को तेज़ करने के इरादे से आज फ़ैसला लिया कि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी को 19 और 20 मार्च को तथा प्रियंका गाँधी  21 और 22 मार्च को असम में पार्टी का चुनावी प्रचार करेंगे। 

पार्टी सूत्रों के अनुसार असम में पार्टी द्वारा कराये गये आंतरिक सर्वे ने भी साफ़ किया है कि कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ा मुक़ाबला होने के बाबजूद यदि पार्टी अपने प्रचार अभियान को तेज़ करती है तो कोई उसे सत्ता में आने से नहीं रोक सकेगा।

असम के चुनावों की ज़िम्मेदारी संभाल रहे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दावा किया कि असम में नई सरकार कांग्रेस की होगी। शरद पवार के उस आंकलन पर कि भाजपा की असम वापसी दिख रही है पर कोई टिप्पड़ी नहीं की लेकिन साफ़ किया कि चुनाव के नतीज़े बतायेंगे कि किस का आंकलन सही था।

केरल के प्रभारी महासचिव तारिक़ अनवर का भी मानना था कि असम ही नहीं केरल में भी कांग्रेस का गठबंधन चुनाव जीतेगा ,हालांकि यहाँ भी शरद पवार ने रांकपा और वाम दलों के गठबंधन की सरकार बनने का दावा किया है।

कांग्रेस पवार के दावों को सिरे से खारिज़ कर रही है,क्योंकि चुनाव वाले राज्यों में पार्टी द्वारा एक सप्ताह पूर्व जो सर्वेक्षण कराया उसके अनुसार केरल और असम में कांग्रेस का गठबंधन तथा तमिलनाडु डीएमके और कांग्रेस गठबंधन सरकार बनाने जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि असम के चुनावी प्रचार के बाद राहुल केरल में पार्टी के लिये चुनावी प्रचार के लिये जायेंगे।  

Web Title: Assam assembly elections Rahul and Priyanka Gandhi campaign Congress government 

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे