मनी लॉन्ड्रिंग केस में अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत से आज ईडी करेगी पूछताछ

By निखिल वर्मा | Published: July 28, 2020 10:53 PM2020-07-28T22:53:17+5:302020-07-29T06:02:46+5:30

ये पूछताछ ऐसे वक्त में हो रही है जब मुख्यमंत्री गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच राजनीतिक घमासान मचा हुआ है।

Ashok Gehlot's Brother Summoned Tomorrow By Enforcement Directorate | मनी लॉन्ड्रिंग केस में अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत से आज ईडी करेगी पूछताछ

राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच सियासी खींचतान जारी है.

Highlightsअग्रसेन गहलोत बीज और उर्वरक कंपनी अनुपम कृषि के प्रमोटर हैं उनकी कंपनी कथित उर्वरक मामले में सात करोड़ रुपए के सीमा शुल्क जुर्माने का सामना कर रही है। 

मनी लॉन्ड्रिंग केस में 29 जुलाई को ईडी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत से पूछताछ करने वाली है।प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)ने कथित उर्वरक घोटाले से जुड़े धन शोधन के एक मामले में पिछले हफ्ते अशोक गहलोत के भाई के परिसरों में भी छापे मारे थे।

अग्रसेन गहलोत बीज और उर्वरक कंपनी अनुपम कृषि के प्रमोटर हैं। ईडी ने 2007-09 के सीमा शुल्क विभाग के किसानों को रियायती म्यूरेट ऑफ पोटाश (एमओपी) देने में कथित अनियमितताओं के मामले में आपराधिक प्रवर्तन मामले की सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) दाखिल की थी। इस मामले की जांच 2013 में पूरी हुई थी। कहा जाता है कि धोखाधड़ी कर यह मामला करीब 60 करोड़ रुपए का है। सूत्रों का कहना है कि अग्रसेन गहलोत और उनकी कंपनी कथित उर्वरक मामले में सात करोड़ रुपए के सीमा शुल्क जुर्माने का सामना कर रही है। 

गहलोत सरकार 31 जुलाई से ही चाहती है विधानसभा सत्र

राजस्थान सरकार ने विधानसभा का सत्र 31 जुलाई से आहूत करने के लिए संशोधित प्रस्ताव राज्यपाल कलराज मिश्र को भेजा। मंत्रिमंडल की बैठक में संशोधित प्रस्ताव पर विचार- विमर्श के बाद इसे राजभवन भेजा गया है। राजभवन के सूत्रों के अनुसार फाइल राजभवन पहुंच गयी है।

सूत्रों के अनुसार सरकार ने अपने संशोधित प्रस्ताव में भी यह उल्लेख नहीं किया है कि वह विधानसभा सत्र में विश्वासमत हासिल करना चाहती है या नहीं। हालांकि, इसमें 31 जुलाई से सत्र आहूत करने का प्रस्ताव है। राज्य सरकार ने तीसरी बार यह प्रस्ताव राज्यपाल को भेजा है। इससे पहले दो बार राजभवन कुछ बिंदुओं के साथ प्रस्ताव सरकार को लौटा चुका है। 

वहीं, राजभवन के सूत्रों ने मंगलवार रात बताया कि राज्य सरकार की ओर से भेजी गयी पत्रावली राजभवन सचिवालय को मिल गयी है। इससे पहले राजस्थान मंत्रिमंडल की बैठक मंगलवार को यहां हुई जिसमें विधानसभा सत्र बुलाने के संशोधित प्रस्ताव पर राज्यपाल द्वारा उठाए गए बिंदुओं पर चर्चा की गयी। बैठक के बाद परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि सरकार 31 जुलाई से सत्र चाहती है।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ''हम 31 जुलाई से सत्र चाहते हैं। जो पहले प्रस्ताव था, वह हमारा अधिकार है, कानूनी अधिकार है। उसी को हम वापस भेज रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अब अगर आप यदि तानाशही पर आ जाएं, आप अगर तय कर लें कि हम जो संविधान में तय है, उसे मानेंगे ही नहीं तो देश ऐसे चलेगा क्या?’’

Web Title: Ashok Gehlot's Brother Summoned Tomorrow By Enforcement Directorate

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे