चीन ने कहा, लद्दाख में तनाव बढ़ाने के लिए भारत जिम्मेदार, ओवैसी बोले- क्या पीएम मोदी लद्दाख पर नहीं बोल सकते?

By पल्लवी कुमारी | Updated: September 6, 2020 11:06 IST2020-09-06T11:06:49+5:302020-09-06T11:06:49+5:30

भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और चीन के रक्षा मंत्री जनरल वेई फेंगही ने भारत-चीन सीमा क्षेत्र के साथ भारत-चीन संबंधों पर खुलकर शुक्रवार (4 सितंबर) और गहन चर्चा की है।

Asaduddin Owaisi on Is our PM busy playing with peacocks over indian-china meeting in Moscow | चीन ने कहा, लद्दाख में तनाव बढ़ाने के लिए भारत जिम्मेदार, ओवैसी बोले- क्या पीएम मोदी लद्दाख पर नहीं बोल सकते?

Asaduddin Owaisi (File Photo)

Highlightsचीनी सरकार ने बयान में आरोप लगाया है कि लद्दाख में तनाव बढ़ाने के लिए भारत "पूरी तरह" से जिम्मेदार है। असदुद्दीन ओवैसी का कहना है कि भारत की चीन को लेकर क्या स्थिति है इसपर पीएम मोदी को बयान नहीं देना चाहिए।

नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और चीन के रक्षा मंत्री जनरल वेई फेंगही ने मास्को में बैठक की। अब इस बैठक को लेकर AIMIM प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि लद्दाख में चीन द्वारा कब्जाई गई 1000 वर्ग किलोमीटर जगह पर बोलने के लिए क्या पीएम मोदी के पास वक्त नहीं है, क्या वह मोर के साथ खेलने में  इतने व्यस्त हैं? 

सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट किया,"मास्को में हुई द्विपक्षीय बातचीत के बाद चीन के रक्षा मंत्री के बयान जारी करने के 8 घंटे बाद भी हमारी सरकार की ओर से कोई बयान नहीं आया है। क्या हमारे प्रधानमंत्री अपने महल के बगीचे में मोरों के साथ खेलने में इतने व्यस्त हैं कि उनके पास लद्दाख में चीन द्वारा कब्जाई गई 1000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पर बोलने के लिए वक्त नहीं है?"

सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने यह ट्वीट 5 सितंबर को किया। 

बैठक के बाद जानें चीन के क्या दिया था बयान 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और चीनी रक्षा मंत्री वेई फेंगही के बीच रूस में शुक्रवार को बैठक हुई। बैठक के बाद चीन की ओर से शनिवार (5 सितंबर) को बयान जारी किया गया। चीनी सरकार ने बयान में आरोप लगाया है कि लद्दाख में तनाव बढ़ाने के लिए भारत "पूरी तरह" से जिम्मेदार है। चीन ने यह भी कहा कि चीन अपनी एक इंच जमीन भी नहीं छोड़ सकता है।

इसी बयान को लेकर सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी से जवाब मांगा है। असदुद्दीन ओवैसी का कहना है कि क्या पीएम मोदी भारत की क्या स्थिति है चीन के इस बयान पर इसको स्पष्ट नहीं करना चाहिए। 

Web Title: Asaduddin Owaisi on Is our PM busy playing with peacocks over indian-china meeting in Moscow

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे