वित्तमंत्री जेटली से माफी मांगने के बाद BJP विधायक ने लगाए सड़कों पर केजरीवाल के यू-टर्न पोस्टर  

By रामदीप मिश्रा | Updated: April 3, 2018 20:01 IST2018-04-03T20:01:47+5:302018-04-03T20:01:47+5:30

सीएम केजरीवाल ने जेटली पर बतौर दिल्‍ली ‌‌क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) प्रेसिडेंट घोटाला और चयन में अनियमितता के आरोप लगाए थे।

arvind kejriwal u turn posters apology arun jaitley aam aadmi party | वित्तमंत्री जेटली से माफी मांगने के बाद BJP विधायक ने लगाए सड़कों पर केजरीवाल के यू-टर्न पोस्टर  

वित्तमंत्री जेटली से माफी मांगने के बाद BJP विधायक ने लगाए सड़कों पर केजरीवाल के यू-टर्न पोस्टर  

नई दिल्ली, 3 अप्रैलः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के वित्तमंत्री अरुण जेटली से माफा मांगने के बाद मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पोस्टर लगाकर उन पर हमला बोला है और राष्ट्रीय राजधानी के कई ट्रैफिक सिग्नल पर पोस्टर लगाए, जिसमें केजरीवाल के इस कदम यू-टर्न बताया गया है और इसे स्वीकार्य नहीं करने की बात कही गई है। 

इन पोस्टरों को दिल्ली के रजौरी गार्डन बीजेपी विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने लगाया है और इस संबंध में उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी। पोस्टरों में लिखा गया है 'केजरीवाल टर्न नॉट अलाउड।' पोस्टर लगने के बाद इसे आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व विधायक ने भी ट्वीट किया। 



गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल ने बीते दिन सोमवार को वित्तमंत्री अरुण जेटली पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोप पर माफी मांगी थी। वहीं, केजरीवाल के साथ-साथ आप नेता संजय सिंह, राघव चड्ढा और आशुतोष ने एक संयुक्त रूप से पत्र जारी कर माफी मांगी। 

सीएम केजरीवाल ने जेटली पर बतौर दिल्‍ली ‌‌क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) प्रेसिडेंट घोटाला और चयन में अनियमितता के आरोप लगाए थे। इस मामले में जेटली ने केजरीवाल समेत पांच आप नेताओं पर सिविल व आपराधिक मानहानि के मुकदमे दायर किए थे।   

इससे पहले केजरीवाल ने 16 मार्च को सबसे पहले शिरोम‌णि अकाली दल के विधायक व महासचिव बिक्रम सिंह मजीठिया को माफीनामा पत्र लिखा था। उसके बाद उन्होंने केंद्रीय नितिन गडकरी, पूर्व कानून मंत्री कपिल सिब्बल व उनके बेटे अमित सिब्बल से भी माफी की गुहार लगाई थी।

Web Title: arvind kejriwal u turn posters apology arun jaitley aam aadmi party

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे