वित्तमंत्री जेटली से माफी मांगने के बाद BJP विधायक ने लगाए सड़कों पर केजरीवाल के यू-टर्न पोस्टर
By रामदीप मिश्रा | Updated: April 3, 2018 20:01 IST2018-04-03T20:01:47+5:302018-04-03T20:01:47+5:30
सीएम केजरीवाल ने जेटली पर बतौर दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) प्रेसिडेंट घोटाला और चयन में अनियमितता के आरोप लगाए थे।

वित्तमंत्री जेटली से माफी मांगने के बाद BJP विधायक ने लगाए सड़कों पर केजरीवाल के यू-टर्न पोस्टर
नई दिल्ली, 3 अप्रैलः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के वित्तमंत्री अरुण जेटली से माफा मांगने के बाद मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पोस्टर लगाकर उन पर हमला बोला है और राष्ट्रीय राजधानी के कई ट्रैफिक सिग्नल पर पोस्टर लगाए, जिसमें केजरीवाल के इस कदम यू-टर्न बताया गया है और इसे स्वीकार्य नहीं करने की बात कही गई है।
इन पोस्टरों को दिल्ली के रजौरी गार्डन बीजेपी विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने लगाया है और इस संबंध में उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी। पोस्टरों में लिखा गया है 'केजरीवाल टर्न नॉट अलाउड।' पोस्टर लगने के बाद इसे आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व विधायक ने भी ट्वीट किया।
U turn officially named Kejriwal-Turn
— Manjinder S Sirsa (@mssirsa) April 3, 2018
🙏🏻 RT if you wish to see more such signage on road
cc - @ArvindKejriwalpic.twitter.com/3MNmcYqkLJ
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल ने बीते दिन सोमवार को वित्तमंत्री अरुण जेटली पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोप पर माफी मांगी थी। वहीं, केजरीवाल के साथ-साथ आप नेता संजय सिंह, राघव चड्ढा और आशुतोष ने एक संयुक्त रूप से पत्र जारी कर माफी मांगी।
सीएम केजरीवाल ने जेटली पर बतौर दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) प्रेसिडेंट घोटाला और चयन में अनियमितता के आरोप लगाए थे। इस मामले में जेटली ने केजरीवाल समेत पांच आप नेताओं पर सिविल व आपराधिक मानहानि के मुकदमे दायर किए थे।
इससे पहले केजरीवाल ने 16 मार्च को सबसे पहले शिरोमणि अकाली दल के विधायक व महासचिव बिक्रम सिंह मजीठिया को माफीनामा पत्र लिखा था। उसके बाद उन्होंने केंद्रीय नितिन गडकरी, पूर्व कानून मंत्री कपिल सिब्बल व उनके बेटे अमित सिब्बल से भी माफी की गुहार लगाई थी।