लाइव न्यूज़ :

अनुच्छेद 370ः नजरबंद तारिगामी से मिले माकपा महासचिव येचुरी, कुशलक्षेम पूछकर दिल्ली लौटे

By भाषा | Updated: August 30, 2019 20:03 IST

येचुरी ने श्रीनगर के सिविल लाइन्स इलाके में तारिगामी से उनके गुपकर रोड स्थित सरकारी आवास पर सुबह के नाश्ते पर मुलाकात की। इसी जगह तारिगामी को पांच अगस्त से नजरबंद रखा गया है जिस दिन जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे को समाप्त कर दिया गया था।

Open in App
ठळक मुद्देमुलाकात के बाद येचुरी दिल्ली के लिए रवाना हो गये जहां वह अपनी मुलाकात के बारे में हलफनामा उच्चतम न्यायालय को सौंपेंगे।उच्चतम न्यायालय के आदेश के साथ येचुरी बृहस्पतिवार दोपहर बाद यहां पहुंचे थे।

माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन अपनी पार्टी के अस्वस्थ सदस्य मोहम्मद यूसुफ तारिगामी से मुलाकात की और नयी दिल्ली लौट गये।

येचुरी ने श्रीनगर के सिविल लाइन्स इलाके में तारिगामी से उनके गुपकर रोड स्थित सरकारी आवास पर सुबह के नाश्ते पर मुलाकात की। इसी जगह तारिगामी को पांच अगस्त से नजरबंद रखा गया है जिस दिन जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे को समाप्त कर दिया गया था।

मुलाकात के बाद येचुरी दिल्ली के लिए रवाना हो गये जहां वह अपनी मुलाकात के बारे में हलफनामा उच्चतम न्यायालय को सौंपेंगे। उच्चतम न्यायालय के आदेश के साथ येचुरी बृहस्पतिवार दोपहर बाद यहां पहुंचे थे। पुलिस उन्हें तारिगामी से मिलवाने ले गयी।

उन्होंने पूर्व विधायक के साथ करीब तीन घंटे बिताए। येचुरी नौ अगस्त को भी श्रीनगर गये थे। लेकिन राज्य प्रशासन ने उन्हें हवाईअड्डे से ही लौटा दिया था। उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को केंद्र की इस दलील को खारिज कर दिया कि तारिगामी से मिलने के लिए येचुरी की यात्रा से राज्य के हालात खतरे में पड़ सकते हैं।

प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने येचुरी की यात्रा का विरोध कर रहे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से कहा था, ‘‘अगर इस देश का कोई नागरिक वहां जाना चाहता है और अपने दोस्त तथा पार्टी सहयोगी से मिलना चाहता है तो आपको क्या समस्या है।’’

येचुरी के वकील ने शीर्ष अदालत से कहा था कि वह शपथपत्र देने को तैयार हैं कि वह तारिगामी से मिलने और उनकी कुशलक्षेम पूछने के अलावा अन्य किसी गतिविधि में शामिल नहीं होंगे।

टॅग्स :धारा ३७०आर्टिकल 35A (अनुच्छेद 35A)सीताराम येचुरीजम्मू कश्मीरमोदी सरकारसुप्रीम कोर्ट
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतसंचार साथी ऐप में क्या है खासियत, जिसे हर फोन में डाउनलोड कराना चाहती है सरकार? जानें

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतSupreme Court: बांग्लादेश से गर्भवती महिला और उसके बच्चे को भारत आने की अनुमति, कोर्ट ने मानवीय आधार पर लिया फैसला

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा