लाइव न्यूज़ :

सरफराज आलम जीता तो ISIS का हब, प्रदीप सिंह जीता तो राष्ट्रभक्तों का हब बनेगा अररिया : बिहार BJP चीफ नित्यानंद राय

By खबरीलाल जनार्दन | Updated: March 11, 2018 13:06 IST

आरजेडी के उम्मीदवार को अप्रत्यक्ष तौर सपर बीजेपी बिहार चीफ ने आतंकी संगठन आईएसआई से जोड़ा।

Open in App

बिहार की अरिरिया लोकसभा सीट के उपचुनाव के ऐन पहले बिहार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के चीफ व उजियारपुर के सांसद नित्यानंद राय ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के उम्मीदवार सरफराज आलम के जीतने पर क्षेत्र को आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) का हब बन जाने की बात कही है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट के अनुसार बिहार बीजेपी चीफ नित्यानंद राय का कहना है, 'अगर सरफराज आलम (अररिया लोकसभा उपचुनाव में आजेडी का उम्मीदवार) जीतता है तो अररिया आईएसआई का हब बन जाएगा। अगर प्रवीण सिंह (बीजेपी उम्मीदवार) चुनाव में जीतता है कि तो क्षेत्र राष्ट्रभक्तों का हब बन जाएगा।'

उल्लेखनीय है कि अररिया लोकसभा सीट पर कल यानी 11 मार्च को मतदान होने वाले हैं। इसके लिए चुनाव प्रचार बीते कल यानी शुक्रवार को ही थम चुके हैं। ऐसे में बीजेपी सांसद के इस बयान पर चुनाव आयोग कार्रवाई भी कर सकता है।

अररिया लोकसभा उपचुनाव 2018 के 7 उम्मीदवार
क्रमांकपार्टी प्रत्याशी
1बीजेपीप्रदीप कुमार सिंह (2009 में बीजेपी की सीट पर सांसद रह चुके हैं)
2आरजेडीसरफराज आलम (अंतिम चुनाव में जीतने वाले दिवंगत तसलीमुद्दीन के बेटे )
3राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टीउपेंद्र साहनी
4जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक)प्रिंस विक्टर
5निर्दलीयबिनीत प्रकाश
6निर्दलीयमाहेश्वर ऋषि
7निर्दलीयसुदामा सिंह

इसे भी पढ़ेंः मोदी लहर चीर कर RJD ने जीती ये सीट, क्या तेजस्वी बचा पाएंगे लालू की नाक?

अररिया लोकसभा उपचुनाव 2018 के वोटर

अररिया ओबीसी बाहुल्य लोकसभा सीट मानी जाती है। एबीपी न्यूज की एक रिपोर्ट के मुता‌बिक 1 जनवरी 2018 के ताजे आंकड़ों में अर‌िरिया लोकसभा में 17 लाख 37 हजार 468 वोटर बताए गए हैं। इनमें 9 लाख 19 हजार 115 पुरुष मतदाता हैं। जबकि 8 लाख 18 हजार 286 महिला मतदाता हैं। साथ ही 67 थर्ड जेंडर मतदाता भी सूची में शामिल हैं।

करीब-करीब बराबरी की वोट शेयर करने के बाद भी 13 बार हो चुके लोकसभा चुनावों में कभी कोई महिला प्रत्याशी यहां से नहीं जीती। ना ही इस बार किसी भी पार्टी ने महिला उम्मीदवार मैदान में उतारे। बहरहाल, पिछले लोकसभा चुनाव में करीब 61.48 फीसदी वोट डालने के ‌लिए लोग घरों से निकले थे। इस बार भी बड़े पैमाने पर चुनाव प्रचार हो रहा है जिसमें एक अहम मुद्दा लोगों को वोट डालने जाने के लिए जागरूक करना भी है।

अररिया लोकसभा सीट की अर्थव्यवस्‍था

अररिया लोकसभा सीट एक कृषि प्रधान क्षेत्र है। अररिया जिला को विकासशील क्षेत्र के तौर पर जाना जाता है। इसे पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि कार्यक्रम के तहत अनुदान भी मिलता रहे हैं। साल 2011 के आंकड़ों के अनुसार 28 लाख से ज्यादा की जनसंख्या वाला यह जिला बिहार की राजनैतिक दृष्टि से बेहद अहम है।

टॅग्स :उपचुनाव 2018बिहारभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)आरजेडी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा