अंशु प्रकाश मारपीट मामला: केजरीवाल के घर से जब्त की गई सीसीटीवी फुटेज, फॉरेंसिंक रिपोर्ट का इंतजार

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: February 25, 2018 08:21 IST2018-02-25T08:21:25+5:302018-02-25T08:21:25+5:30

आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों द्वारा  दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ की गई बदसलूकी मामले में आरोपी विधायक अमानतुल्ला खान को जामिया नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है और मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है।

anshu prakash assulted case arvind kejriwal aam aadmi parti cctv footage | अंशु प्रकाश मारपीट मामला: केजरीवाल के घर से जब्त की गई सीसीटीवी फुटेज, फॉरेंसिंक रिपोर्ट का इंतजार

अंशु प्रकाश मारपीट मामला: केजरीवाल के घर से जब्त की गई सीसीटीवी फुटेज, फॉरेंसिंक रिपोर्ट का इंतजार

नई दिल्ली, 25 फरवरी: दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के संग हुई कथित मारपीट मामले में पुलिस मुख्यमंत्री आवास से बरामद सीसीटीवी फुटेज की फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। मामला हाई प्रोफाइल होने की वजह से पुलिस सीसीटीवी फुटेज को देख नहीं देख पाई है।  पुलिस के मुताबिक घटना के समय मुख्यमंत्री आवास पर जनकपुरी के पूर्व विधायक राजेश ऋषि, वजीरपुर के पूर्व विधायक राजेश गुप्ता, किराड़ी के विधायक ऋतुराज गोविंद, कस्तूरबा नगर के पूर्व विधायक मदन लाल, जंगपुरा के पूर्व विधायक प्रवीण कुमार, संगम विहार के विधायक दिनेश मोहनिया और बुराड़ी के पूर्व विधायक संजीव झा मौजूद थे।  पुलिस अपनी कार्रवाई के लिए पुख्ता सबूत इक्कठा करना चाहती है।सलाहकार वीके जैन की अदालत में घटना के बारे में स्वीकारोक्ति के बाद पुलिस के पास दूसरा सबूत सीसीटीवी कैमरे की फुटेज ही होगी। 

मंगलवार को आई अंशु प्रकाश की मेडिकल रिपोर्ट में उनके संग मारपीट होने की पुष्टि हुई थी। आम आदमी पार्टी अंशु प्रकाश द्वारा लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताती रही है। वहीं मुख्य सचिव अंशु प्रकाश पर कथित हमले में अरविंद केजरीवाल के सलाहकार वीके जैन अलग-अलग बयान दे रहे हैं। वीके जैन ने कहा है कि उन्होंने 19 फरवरी को मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ मारपीट होते हुए देखा है।  पुलिस से बात करते हुए वीके जैन ने कहा कि उन्होंने अंशु प्रकाश का चश्मा गिरते देखा था। इससे पहले वीके जैन ने बयान दिया था कि वो मीटिंग में मौजूद थे लेकिन जब ये घटना हुई तब वो वॉशरूम में थे।

यह भी पढ़ें: मुख्य सचिव से हाथापाई मामला: सीएम अरविंद केजरीवाल के सलाहकार वीके जैन हिरासत में

बता दें कि आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों द्वारा  दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ की गई बदसलूकी मामले में आरोपी विधायक अमानतुल्ला खान को जामिया नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इससे पहले पुलिस आप के विधायक प्रकाश जरवाल को भी गिरफ्तार कर चुकी है। 

Web Title: anshu prakash assulted case arvind kejriwal aam aadmi parti cctv footage

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे