टीडीपी तोड़ सकती है एनडीए के साथ गठबंधन, मोदी कैबिनेट से इस्तीफा देने को तैयार दो मंत्री

By पल्लवी कुमारी | Updated: March 7, 2018 13:15 IST2018-03-07T12:22:42+5:302018-03-07T13:15:52+5:30

आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान के बाद विरोध और भी हुआ तेज।

Andhra Pradesh TDP N. Chandrababu Naidu likely to snap ties with BJP, 2 ministers quit modi cabinet | टीडीपी तोड़ सकती है एनडीए के साथ गठबंधन, मोदी कैबिनेट से इस्तीफा देने को तैयार दो मंत्री

N. Chandrababu Naidu

नई दिल्ली, 7 मार्च; आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिए जाने पर तेलगु देशम पार्टी (TDP) अब खिलाफत पर आ गई है। टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू एनडीए से अलग होने का इशारा कर चुके हैं। खबरों के मुताबिक मोदी कैबिनेट में शामिल  दो मंत्रियों को इस्तीफा देने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया गया है। अगर केंद्र सरकार टीडीपी की मांग नहीं मानेंगे तो टीडीपी विधायक और एमएलसी बीजेपी से गठबंधन तोड़ सकते हैं। 

टीडीपी की आंध्र प्रदेश को  विशेष राज्य का दर्जा देने वाली मांग इसलिए भी और तेज हो गई है क्योंकि राहुल गांधी ने साफतौर पर कह दिया है कि अगर 2019 में कांग्रेस सत्ता में आई तो आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाएगा। चंद्रबाबू नायडू न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि अगर केंद्र सरकार उनकी मांगें मान लेती है तो ठीक है नहीं तो सद के भीतर और बाहर लड़ाई लड़ी जाएगी। 



कयास लगाए जा रहे हैं कि  कैबिनेट मंत्री अशोक गजपति राजू और वाई एस चौधरी इस्तीफा दे सकते हैं। ये फैसला शायद मंगलवार को टीडीपी के  विधायकों और एमएलसी की बैठक के बाद लिया गया है। इस बैठक में 125 विधायक और  34 एमएलसी शामिल हुए थे। टीडीपी ने आरोप लगाया है कि केंद्रीय बजट में आंध्र प्रदेश को नजरअंदाज किया गया है।  

Web Title: Andhra Pradesh TDP N. Chandrababu Naidu likely to snap ties with BJP, 2 ministers quit modi cabinet

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे