लाइव न्यूज़ :

राहुल बाबा चाहे जितना हाय हाय कर लें, बीजेपी घुसपैठियों को चुन चुन कर बाहर करेगी: अमित शाह

By भाषा | Updated: October 9, 2018 19:38 IST

अमित शाह ने कहा, ‘‘आपको (राहुल) घुसपैठिये में वोट बैंक की चिंता लगती है। मगर राहुल बाबा जितनी हाय तौबा करनी है कर लो।"

Open in App

शिवपुरी (मध्यप्रदेश), नौ अक्टूबर: असम सहित देश में घुसपैठियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई को लेकर कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि वर्ष 2018-19 में होने वाले चुनाव जीतने के बाद देश भर में घुसपैठियों को चुन-चुन कर निकालने का काम भाजपा सरकार करने वाली है।

भाजपा को देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने एवं भारतीयों के अधिकारों का पक्षधर बताते हुए शाह ने यहां पोलो ग्राउंड में ग्वालियर एवं चंबल संभाग के नौ जिलों के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘अभी असम में हमारी सरकार राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) लेकर आई, जो घुसपैठियों की पहचान करता है। आप मुझे बताओ देश में से घुसपैठियों को निकालना चाहिये या नहीं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘वर्ष 1970 से हम मांग कर रहे हैं कि घुसपैठिये निकालने चाहिये। जब एनआरसी लेकर आये, 40 लाख लोग प्रथम सूची में चिन्हित हो गये। उनको निकालने का रास्ता धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है।’’ 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए शाह ने कहा, ‘‘कांग्रेस के राहुल बाबा एंड कंपनी पूरी संसद के अंदर हाय तौबा मचा रही है। मार डाला, क्यों निकाल रहे हो, क्या खायेंगे, इनके मानवाधिकार का क्या होगा। जैसे उनकी नानी मर गई हो।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मैं राहुल बाबा एंड कंपनी, सपा, बसपा एवं तृणमूल कांग्रेस को पूछना चाहता हूं कि आपको इनके मानवाधिकार का ख्याल है। ये घुसपैठिये देश में बम धमाके करते हैं। मेरे देश के निर्दोष लोगों की हत्याएं इन्होंने की। उनके मानवाधिकार का विचार आपको नहीं है। मेरे देश के बेरोजगाकर युवा का रोजगार ये घुसपैठिये ले जाते हैं।’’ 

अमित शाह का राहुल गांधी पर हमला

अमित शाह ने कहा, ‘‘आपको (राहुल) घुसपैठिये में वोट बैंक की चिंता लगती है। मगर राहुल बाबा जितनी हाय तौबा करनी है कर लो। मैं कहता हूं वर्ष 2018-19 में चुनाव जीतने के बाद भाजपा सरकार देश भर में घुसपैठियों को चुन-चुन कर निकालने का काम भाजपा सरकार करने वाली है। आप उन्हें रोक नहीं सकते।’’ 

राहुल पर हमला जारी रखते हुए उन्होंने कहा, ‘‘आपके (कांग्रेस) शासन के अंदर देश में करोड़ों घुसपैठिये घुस गये, जो देश को दीमक की तरफ चाट गये। ये ज्यादा नहीं चलेगा।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा का शासन है कश्मीर से कन्याकुमारी तक, गुजरात से असम तक। घुसपैठियों को चुन-चुन कर बाहर निकालने का काम भाजपा करेगी।’’ 

शाह ने कार्यकर्ताओं से सवाल किया, ‘‘मित्रों, ये करना चाहिये या नहीं।’’ इस पर जवाब देते हुए वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने कहा, ‘‘हां’’।

शाह ने कहा कि कांग्रेस को अपने वचन याद नहीं रहते हैं । भारतीय सेना का जवान 70 साल से ‘वन रैंक, वन पेंशन’ (ओआरओपी) की मांग करता था। भाजपा सरकार में आने के बाद एक ही साल में सेना के जवानों को 10,000 करोड़ रुपये का ओआरओपी दे दिया।

टॅग्स :विधानसभा चुनावमध्य प्रदेश चुनावअमित शाहराहुल गांधीभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा