फिर बाजी मार ले गए अजित पवार, सभी को मात देकर फिर बने डिप्टी सीएम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 30, 2019 13:31 IST2019-12-30T13:31:19+5:302019-12-30T13:31:19+5:30

महाराष्ट्र सरकार में उनकी हैसियत नंबर 2 की रहेगी। अजित पवार राजनीति के मंझे खिलाड़ी हैं। अभी कहा जा रहा था कि शायद ही वह मंत्रिमंडल में शामिल हो। कुछ समय पहले ही अजित पवार भाजपा नेता और राज्य के पूर्व सीएम देवेंद्र फड़नवीस के साथ मिलकर सरकार बना ली थी।

Ajit Pawar was defeated again, defeated everyone and became deputy CM again | फिर बाजी मार ले गए अजित पवार, सभी को मात देकर फिर बने डिप्टी सीएम

अजित पवार ने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।

Highlightsराज्य में उस समय एक नया राजनीति गठजोड़ देखने को मिला था। महाराष्ट्र राजनीति में 80 घंटे में सरकार गिर गई। फिर राज्य में कांग्रेस-राकांपा और शिवसेना ने मिलकर सरकार बनाई।

आखिरकार वहीं हुआ। जिसकी उम्मीद थी। महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया। 30 मंत्रियों ने पद की शपथ ली। राकांपा के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री के रूप में मंत्रिमंडल में शामिल हो गए। 

महाराष्ट्र सरकार में उनकी हैसियत नंबर 2 की रहेगी। अजित पवार राजनीति के मंझे खिलाड़ी हैं। अभी कहा जा रहा था कि शायद ही वह मंत्रिमंडल में शामिल हो। कुछ समय पहले ही अजित पवार भाजपा नेता और राज्य के पूर्व सीएम देवेंद्र फड़नवीस के साथ मिलकर सरकार बना ली थी।

राज्य में उस समय एक नया राजनीति गठजोड़ देखने को मिला था। महाराष्ट्र राजनीति में 80 घंटे में सरकार गिर गई। फिर राज्य में कांग्रेस-राकांपा और शिवसेना ने मिलकर सरकार बनाई। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे राज्य के नए सीएम बने। 

कैबिनेट के विस्तार की चर्चाओं के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राकांपा प्रमुख शरद पवार ने सह्याद्री अतिथि गृह में लगभग एक घंटे तक चर्चा की। राकांपा के सूत्रों ने बताया कि बैठक में सहयोगी पार्टी कांग्रेस का कोई नेता मौजूद नहीं था।

राकांपा नेता शरद पवार ने पत्रकारों को बताया कि विभागों का आवंटन मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है। उन्होंने कहा, ‘‘हम भी इंतजार कर रहे हैं, जब हमारे सहयोगियों को शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।’’ जब उनसे पूछा गया कि क्या राकांपा के मंत्रियों की सूची तैयार हैं तो पवार ने कहा कि उनकी पार्टी किसी भी चीज को अंतिम रूप देने में अधिक समय नहीं लेती है। 

Web Title: Ajit Pawar was defeated again, defeated everyone and became deputy CM again

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे