बिहार चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद तेजस्वी ने कहा- JDU कहीं नहीं, RJD की सीधी लड़ाई BJP से है

By अनुराग आनंद | Updated: September 25, 2020 14:44 IST2020-09-25T14:44:09+5:302020-09-25T14:44:09+5:30

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के लोग नीतीश कुमार की सरकार को सत्ता से बाहर करना चाहते हैं।

After announcing the Bihar election dates, Tejashwi said - JDU is nowhere, RJD has a direct fight with BJP | बिहार चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद तेजस्वी ने कहा- JDU कहीं नहीं, RJD की सीधी लड़ाई BJP से है

तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)

Highlightsबिहार में 28 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान होगा।  पहले चरण में 16 जिलों में चुनाव करवाया जाएगा।दूसरे चरण में 17 जिलों में चुनाव होगा।

नई दिल्ली:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान किया जा चुका है। इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने भी चुनाव को लेकर पहली प्रतिक्रिया दी है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि हम चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत करते हैं। इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा कि इस रेस में जदयू कहीं नहीं है। उन्होंने कहा कि राजद की सीधी लड़ाई भाजपा से है। राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के लोग नीतीश कुमार की सरकार को सत्ता से बाहर करना चाहते हैं।

इसके अलावा, आपको यह भी बता दें कि आज तेजस्वी यादव ने भाई तेजप्रताप यादव के साथ मिलकर पटना में एक रैली निकाला। इस रैली के माध्यम से तेजस्वी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को किसान विरोधी बताने का प्रयास किया है।

बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान-

चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव-2020 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इस बार बिहार चुनाव तीन चरणों में करवाया जाएगा। आपको बता दें पिछले बार बिहार में पांच चरण में विधानसभा चुनाव हुए थे। साल 2015 के चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने तारीखों का ऐलान 9 सितंबर को ही कर दिया गया था। बिहार चुनाव 2015 के नतीजे 8 नवंबर को आए थे।

कोरोना संकट के बीच देश में ये पहला चुनाव होने जा रहा है, जिस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। बिहार की 243 सीटों वाली  विधानसभा में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए 38 सीटें आरक्षित हैं। इस बीच मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि मतदान का समय एक घंटा बढ़ाया गया है। अब सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होंगे।

पहले चरण में 16 जिलों में चुनाव करवाया जाएगा-

सुनील अरोड़ा ने कहा कि चुनाव तीन चरणों में होगा। पहले चरण में 16 जिलों में चुनाव करवाया जाएगा। दूसरे चरण में 17 जिलों में चुनाव होगा। तीसरे चरण में 15 जिलों में 78 सीटों पर चुनाव होगा। पहले चरण की अधिसूचना 1 अक्टूबर को जारी होगी। नामांकन की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर है। 28 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान होगा।  

सुनील अरोड़ा ने कहा कि बिहार चुनाल के लिए 7 लाख हैंड सैनेटाइजर, 6 लाख पीपीई किट्स, 7.6 लाख बेड्सशीट, 23 लाख हैंड ग्लब्स का इंतजाम किया गया है। वहीं, क्वारनटाइन किए गए कोरोना मरीज़ मतदान के अंतिम दिन अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। स्वास्थ्य अधिकारियों की देखरेख में उनक वोट डाला जा सकेगा। सभी मतदान केंद्र ग्राउंड फ्लोर पर ही होंगे। उम्मीदवारों के बारे में जानकारी वेबसाइट पर देनी होगी। उम्मीदवारों पर केस की जानकारी सार्वजनिक की जाएगी। 

Web Title: After announcing the Bihar election dates, Tejashwi said - JDU is nowhere, RJD has a direct fight with BJP

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे