आम आदमी पार्टी के एनडी गुप्ता का नामांकन मंजूर, कांग्रेस की शिकायत खारिज

By स्वाति सिंह | Updated: January 8, 2018 14:00 IST2018-01-08T13:50:50+5:302018-01-08T14:00:02+5:30

कांग्रेस ने एनडी गुप्‍ता के नामांकन के बाद उनके खिलाफ दो बार शिकायत कर उम्मीदवारी रद्द करने की मांग की थी।

Aam Aadmi Party nominates ND Gupta, EC rejects Congress complaint | आम आदमी पार्टी के एनडी गुप्ता का नामांकन मंजूर, कांग्रेस की शिकायत खारिज

ND Gupta

राज्यसभा के लिए आम आदमी पार्टी के उम्‍मीदवार एनडी गुप्‍ता का नामांकन पत्र मंजूर कर लिया गया है। कांग्रेस के नेता अजय माकन ने गुप्‍ता पर 'लाभ के पद' पर रहने का आरोप लगाते हुए आयोग से शिकायत की थी, जिसे रिटर्निंग ऑफिसर ने खारिज कर दिया है। आम आदमी पार्टी के दूसरे राज्य सभा उम्मीदवार संजय सिंह ने कहा कि सस्‍ती लोकप्र‍ियता के लिए यह मुहिम चलाई जा रही थी, जिसका सच आज सामने आ गया। सिंह ने कहा की गुप्‍ता ने किसी लाभ के पद पर रहते हुए नामांकन नहीं भरा था। कांग्रेस मानसिक दीवालियेपन का शिकार है। 

बता दें कि, कांग्रेस ने आप के राज्यसभा प्रत्याशी एनडी गुप्‍ता के नामांकन के बाद उनके खिलाफ दो बार शिकायत कर उम्मीदवारी रद्द करने की मांग की थी। नामांकन के बाद अजय माकन ने शुक्रवार को ट्वीट किया था कि एनडी गुप्ता बीजेपी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जीएसटी के समर्थक हैं और सरकार ने उनकी नियुक्ति 1.75 लाख करोड़ रुपए के स्वामित्व वाली नेशनल पेंशन स्कीम ट्रस्ट के ट्रस्टी के रूप में की थी और आज भी वह उस पद पर आसीन हैं। माकन ने गुप्ता आम आदमी पार्टी को 'भाजपा की बी टीम' करार दिया था। 

आम आदमी पार्टी की तरफ से गुरुवार को राज्यसभा चुनाव के लिए तीन उम्म्मीदवारों का नामांकन हुआ था, जिनमें पार्टी नेता संजय सिंह, व्यवसायी सुशील गुप्ता और चार्टर्ड अकांउटेंट एनडी गुप्ता शामिल हैं। आम आदमी द्वारा राज्यसभा उम्‍मीदवारों के लिए जो तीन नामों की घोषणा की है उसके बाद कुमार विश्‍वास की नाराजगी खुलकर सामने आ गई थी। विश्वास ने आलोचना करते हुए पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। उन्होंने कहा कि उन्हें सच बोलने के लिए दंडित किया गया है। आम आदमी पार्टी ने पार्टी के पुराने चेहरे कुमार विश्वास को ही नहीं बल्कि आशीष खेतान और आशुतोष जैसे नेताओं का भी राज्यसभा के लिए नामांकन नहीं किया है। 

Web Title: Aam Aadmi Party nominates ND Gupta, EC rejects Congress complaint

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे