आम आदमी पार्टी ने विधायकों से मारपीट का वीडियो दिल्ली पुलिस को सौंपा

By IANS | Published: February 26, 2018 07:29 PM2018-02-26T19:29:20+5:302018-02-26T19:29:20+5:30

आप नेता संजय सिंह ने कहा, दोषियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई को लेकर उन्हें आश्वस्त किया गया है।

Aam Aadmi Party gives video of assault to MLAs Delhi Police | आम आदमी पार्टी ने विधायकों से मारपीट का वीडियो दिल्ली पुलिस को सौंपा

आम आदमी पार्टी ने विधायकों से मारपीट का वीडियो दिल्ली पुलिस को सौंपा

नई दिल्ली , 26 फरवरी: आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता संजय सिंह और आशुतोष ने सोमवार को यहां दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक से मुलाकात की और कुछ दिन पहले आप विधायकों के साथ हुई मारपीट के सबूत के रूप में 'वीडियो' सौंपा। पुलिस को वीडियो सुपुर्द करने के बाद सिंह ने पत्रकारों से कहा, "दोषियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई को लेकर उन्हें आश्वस्त किया गया है।"

20 फरवरी के दिल्ली सचिवालय के अंदर एक भीड़ ने कथित रूप से आम आदमी पार्टी के विधायकों आशीष खेतान और इमरान हुसैन की पिटाई कर दी थी। इससे पहले दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने 19 फरवरी की रात को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास में उनके समक्ष दो विधायकों द्वारा उनके साथ कथित मारपीट की शिकायत की थी।

इससे पहले दिन में, दिल्ली पुलिस ने अदालत को बताया कि मुख्यमंत्री के आवास में मिले सीसीटीवी कैमरे के साथ छेड़छाड़ की गई है। इसकी प्रतिक्रिया में सिंह ने कहा, "सीसीटीवी कैमरा पुलिस की देखरेख में है। अगर दिल्ली पुलिस ने सीसीटीवी के साथ छेड़छाड़ की है, तो उनसे पूछताछ की जानी चाहिए।"

Web Title: Aam Aadmi Party gives video of assault to MLAs Delhi Police

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे