लाइव न्यूज़ :

9PM 9 Minutes: दिल्ली में हुई आतिशबाजी पर उमर अब्दुल्ला ने पूछा, उत्सव क्या था, कपिल मिश्रा ने कहा- 9 आतंकी ठोके हैं,  उसी खुशी में चले पटाखे

By रामदीप मिश्रा | Updated: April 6, 2020 09:50 IST

9PM 9 Minutes: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'नौ बजे नौ मिनट' के आह्वान का पालन करते हुए लोगों ने अपने घरों में दीये जलाए। इस दौरान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में आतिशबाजी देखी गई है।

Open in App
ठळक मुद्देजम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दिल्ली में हुई आतिशबाजी को लेकर सवाल उठाए। बीजेपी के नेता कपिल मिश्रा ने अब्दुल्ला के ट्वीट को रिट्वीट कर जवाब दिया।

कोरोना वायरस संकट से निपटने में राष्ट्र के 'सामूहिक संकल्प एवं एकजुटता' को प्रदर्शित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर  रविवार रात नौ बजे नौ मिनट तक दीये, मोमबत्ती तथा मोबाइल फोन की फ्लैशलाइट जलाई। साथ ही साथ लोगों ने जमकर आतिशबाजी भी की, जिसके बाद जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला सवाल उठाए। उनके सवाल पूछने पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता कपिल मिश्रा भड़क गए और उन्होंने अब्दुल्ला के ट्वीट को रिट्वीट कर जवाब दिया।

उमर अब्दुल्ला ने दिल्ली में हुई आतिशबाजी को लेकर ट्वीट किया और कहा कि दिल्ली में आतिशबाजी हुई है। उत्सव किस बात का था? उनके इस ट्वीट पर रिट्वीट कर कपिल मिश्रा ने जवाब दिया, आज 9 आतंकवादी ठोके हैं कश्मीर में, बस उसी खुशी में चल रहे हैं पटाखे।' 

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'नौ बजे नौ मिनट' के आह्वान का पालन करते हुए लोगों ने अपने घरों में दीये जलाए। इस दौरान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में आतिशबाजी देखी गई है। लोगों ने जमकर पटाखे फोड़े, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा भी फूटा। 

पीएम मोदी ने शुक्रवार को लोगों से अनुरोध किया था कि वे कोरोना वायरस को पराजित करने के लिये सामूहिक संकल्प और एकजुटता प्रदर्शित करने के लिये रविवार रात नौ बजे नौ मिनट के लिये लाइट बुझा दें। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दीये जलाने के शीघ्र बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह एक छोटा सा कार्य देश की एकजुटता का एक बड़ा संदेश लिए हुए हैं। इधर, रविवार को सूचना मिली कि कश्मीर घाटी में 24 घंटे में भारतीय सेना ने नौ आतंकियों का सफाया किया है। इनमें से पांच को एलओसी पर घुसपैठ करते हुए मार गिराया। मुठभेड़ में सेना के 3 जवान भी शहीद हो गये और 5 जख्मी हो गए। शनिवार भी उन चार आतंकियों को कश्मीर के भीतर ही ढेर किया गया था, जिन्होंने 12 दिनों के भीतर चार नागरिकों को मार डाला था। दो सैनिकों ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या भी कर ली। इस बीच सुरक्षाबलों ने समय रहते दो छात्रों को आतंकी बनने से रोक दिया।

आतंकियों का एक दल एलओसी के पास केरन सेक्टर से घुसपैठ की फिराक में था। आतंकियों की मौजूदगी की भनक लगते ही सेना ने मोर्चा संभाला। इसके बाद चली मुठभेड़ में सेना ने पांच आतंकियों को ढेर कर दिया। चार आतंकियों को तो शनिवार को सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में मार गिराया। 

इस ऑप्रेशन को 4 पैरा स्पेशल फोर्स, 41 आरआर, 57 आरआर, 8 जाट और एसओजी कुपवाड़ा की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया। मुठभेड़ में भारतीय सेना का एक जवान मौके पर ही शहीद हो गया जबकि 2 अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। साथ ही 5 अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए ले जाया गया है।

टॅग्स :कोरोना वायरसउमर अब्दुल्लाकपिल मिश्रभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)जम्मू कश्मीरनरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा