1 / 7इस समय दुनिया कोरोना वायरस महामारी जैसे भयानक आपदा का सामना कर रहा है। दुनिया भर के कई बड़े डॉक्टर इस बीमारी को समाप्त करने के लिए वैक्सीन बनाने में जुटे हुए हैं। काफी कम लोगों को पता है कि इस बीमारी के खिलाफ लड़ाई में इंग्लैंड की एक खूबसूरत लड़की ने भी अहम योगदान निभाया है। 2 / 7पेशे से डॉक्टर और पूर्व मिस इंग्लैंड रह चुकी इस खूबसूरत लड़की का नाम डॉ. कैरिना टायरेल (Carina Tyrrell) है। 3 / 731 वर्षीय डॉ. कैरिना टायरेल को कई लोग अपना रोल मॉडल मान रहे हैं।4 / 72014 में मिस इंग्लैंड का खिताब जीता था। साथ ही उस मिस वर्ल्ड खिताब जीतने की रेस में चौथे स्थान पर रही थीं।5 / 7कोरोना महामारी की वजह से जब दुनिया इस भयानक आपदा के खिलाफ लड़ाई में लगा था तो वह ब्यूटी कॉम्पिटीशन की दुनिया से दूर ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी में वैक्सीन को लेकर जारी रिसर्च में जुटी थीं।6 / 7डेली मेल के मुताबिक, उन्होंने हाल ही में बताया कि कैसे उनके कार्यों के चलते दुनिया में सबसे पहले ब्रिटेन में लोगों को कोरोना वैक्सीन लगना शुरू हो पाया।7 / 7डॉ टायरेल ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी टीम का हिस्सा रही हैं। वह यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही थी कि कोरोना महामारी से ब्रिटिश जनता को सुरक्षित रखा जा सके।