अर्जेंटीना में पूर्व मिस वर्ल्ड को बस ने मारी टक्कर, 6 दिन कोमा में रहने के बाद अस्पताल में मौत

By विनीत कुमार | Published: December 24, 2020 01:02 PM2020-12-24T13:02:40+5:302020-12-24T13:09:24+5:30

Next

अर्जेंटीना की पूर्व मिस वर्ल्ड नोर्मा कापेग्ली की 81 साल की उम्र में बस से टक्कर लगने के बाद मौत हो गई है। उन्हें 17 दिसंबर को एक बस ने उसे समय टक्कर मार दी थी जब वे राजधानी ब्यूनर आयर्स में अपने घर के करीब टहल रही थीं। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां बुधवार को उनकी मौत हो गई।

कापेग्ली को अस्पताल में आईसीयू में रखा गया था। बस से टक्कर के बाद उनके सिर में गंभीर चोट आई थी, जिसके बाद में कोमा में चली गई थीं। 6 दिन कोमा में रहने के बाद उनकी मौत हुई।

बस के ड्राइवर को पकड़ लिया गया है। अधिकारियों ने उसके नाम का खुलासा नहीं किया है। हालांकि बताया जा रहा है कि उसकी उम्र 28 साल की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

कापेग्ली 1960 में लंदन में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था। वे इस खिताब को जीतने वाली अर्जेंटीना की पहली महिला थी। उन्होंने जब मिस वर्ल्ड का खिताब जीता, तब उनकी उम्र केवल 21 साल थी।

कापेग्ली ने अपने जीवन के कई साल ब्राजील के रियो डी जनेरियो में भी गुजारे लेकिन 1989 में वे हमेशा के लिए अर्जेंटीना लौट आईं। मिस वर्ल्ड बनने के बाद वे कई सालों तक बेहद सफल मॉडल रहीं।

कापेग्ली ने बतौर मॉडल अरमानी और डियोर जैसे प्रतिष्ठित ब्रैंड्स के लिए मॉडलिंग की। उन्हें उस जमाने में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद इनाम के तौर पर 500 पाउंड्स कैश और एक स्पोर्ट्स कार देने की घोषणा हुई थी। हालांकि, हाल में उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें कैश मिला लेकिन स्पोर्ट्स कार कभी नहीं मिली।

कापेग्ली ने 60 के दशक के आखिर में इटली के एक बिजनेसमैन से शादी कर ली थी और फैशन इंडस्ट्री को छोड़ मिलान में बस गई थीं। इसके बाद उन्होंने बतौर पत्रकार इटली की पत्रिका मेंस बाजार के लिए भी काम किया।