1 / 7इंडोनेशिया में ज्वालामुखी फटने के बाद आई सुनामी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 373 हो गई है और 1,000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। 2 / 7राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता सुतोपो पूर्वो नुग्रोहो ने कहा, ‘‘मृतकों की संख्या और नुकसान दोनों में बढ़ोतरी होगी।3 / 7इस बीच, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि अमेरिका दुख की इस घड़ी में इंडोनेशिया के साथ खड़ा है।4 / 7रिपब्लिकन नेता ने ट्वीट किया, ‘‘इंडोनेशिया में सुनामी से अकल्पनीय तबाही।5 / 76 / 7373 से अधिक लोगों की मौत हुई है और 1,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं।7 / 7हम सलामती की दुआ कर रहे हैं। अमेरिका आपके साथ है।