17 साल के ललित के पूरे शरीर और चेहरे पर उग आए बाल, दुनिया में केवल 50 लोगों को है ये दुर्लभ बीमारी

By हर्ष वर्धन मिश्रा | Published: November 27, 2022 06:15 PM2022-11-27T18:15:59+5:302022-11-27T18:15:59+5:30

Next

मध्य प्रदेश के रतलाम में एक 17 साल के बच्चे के पूरे शरीर में काले और घने बाल होने का एक असामान्य मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि रतलाम के छोटे से गांव नंदलेटा के रहने वाले ललित पाटीदार को एक खास बीमारी है जो दुनिया में बहुत कम लोगों को हैं। (फोटो: इंस्टाग्राम)

12वीं में पढ़ने वाले ललित ने बताया कि वह "वेयरवोल्फ सिंड्रोम" नामक एक बीमारी से जूझ रहा है। इस बीमारी में लोगों के पूरे बदम नें लंबे और काले-घने बाल उग जाते है जिससे वह किसी जंगली जानवर की तरह लगता हैं। (फोटो: इंस्टाग्राम)

इस बीमारी के चलते ललित को काफी परेशानी और अपमान भी सहना पड़ता है। लोग उसे 'भालु' समझकर डर जाते है और कभी-कभी पत्थर भी मारने लगते हैं। (फोटो: इंस्टाग्राम)

अपने इस बीमारी के बारे में बोलते हुए ललित ने बताया कि उसे बचपन से ही यह बीमारी है और इसके बारे में उसे पहली बार छह साल के बाद पता चला था। (फोटो: इंस्टाग्राम)

डॉक्टरों की माने तो यह बहुत ही असामान्य बीमारी है और ये दुनिया में केवल 50 लोगों को ही हैं। (फोटो: इंस्टाग्राम)